हरिद्वार ब्रेकिंग : लाखों रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करके फरार हुआ आश्रम का कोषाध्यक्ष, तलाश में पुलिस
हरिद्वार से एक बड़ा संत द्वारा आश्रम के पैसे हड़पकर फरार होने का मामला सामने आया है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। बता दें कि हरिद्वार के बिरला घाट स्थित भोलानंद संन्यास आश्रम के अध्यक्ष रहे गहनानंद गिरि ने अपने जिंदा रहते स्थानीय बैंकों में 28.37 लाख रुपये की एफडीआर कराकर तत्कालीन कोषाध्यक्ष तपानंद गिरि का नाम बतौर नॉमिनी दर्ज कराई था ताकि उनके जीवन त्यागने के बाद जमा राशि तपानंद गिरि के माध्यम से आश्रम को मिल जाए लेकिन तपानंद की नीयत डोल गई और वो फ्रॉड कर रफ्फूचक्कर हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार गहनानन्द के ब्रह्मलीन होने के बाद तपानंद गिरि कोषाध्यक्ष पद से हटा दिया गया था। लेकिन इसी बीच रूपयों को लेकर उनकी नियत खराब हो गयी और वे बैकों में जमा 28.37 लाख रुपये अपने खाते में ट्रांस्फर करके फरार हो गये। वहीं आश्रम के संतो ने पुलिस आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है लेकिन अभी तक उसका पता नहीं चला है। इस संबंध में आश्रम की ओर गोपालानंद गिरि द्वारा पुलिस में शिकायत दे कर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया गया है