उत्तराखंड के बेटे पवनदीप राजन ने जीता इंडियन आइडल का खिताब, कार के साथ इनाम की बैछार
टीवी रियलिटी सिंगिंग शो इंडियन आइडल 12 का खिताब उत्तराखंड के पवनदीप राजन के नाम हो गया है। जी हां चंपावत के छोरे ने इंडियन आइडल का खिताब अपने नाम कर दिया है। ये देख पवनदीप की मां भावुक हो गईँ।पवनदीप की आवाज के लोग कायल हो गए हैं। फिलाने में उनके सिंगिंग ने लोगों को काफी प्रभावित किया। बता दें, 2020 में इंडियन आइडल सीजन 12 की शुरुआत हुई थी।
15 अगस्त को इंडियन आइडल ने सबसे बड़ा ग्रैंड फिनाले आयोजित किया जो 12 घंटे चला तक चला। यह दोपहर 12 बजे से शुरू हुआ और रात 12 बजे तक चला। 12 घंटे के लंबे ग्रैंड फिनाले के बाद, टॉप 6 फाइनलिस्ट में सायली कांबले, अरुणिता कांजीलाल, निहाल टौरो, पवनदीप राजन, दानिश मोहम्मद और शनमुख प्रिया शामिल थे।
विजेता पवनदीप को ट्रॉफी के साथ-साथ एक कार और रु. 25 लाख नकद पुरस्कार दिए गए। एक इंटरव्यू में, पवनदीप ने बताया था कि, “मुझे दुख है कि शो समाप्त हो रहा है और मुझे अपने दोस्तों को छोड़कर जाना होगा। मैं इस बात से भी खुश और उत्साहित हूं कि मैंने फिनाले में जगह बना ली है और आखिरकार वो पल आ ही गया जिसका हम सभी को बेसब्री से इंतजार था। इस बार भाग लेने वाले सभी गायक प्रतिभाशाली और शानदार थे। शो समाप्त होने के दो दिन बाद सभी अपने-अपने घरों में होंगे। हम 10 महीने से एक साथ हैं और 15 अगस्त के बाद, हमें फिर से इस तरह साथ रहने का मौका नहीं मिलेगा।”
फिनाले नाइट में अलका याग्निक, कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा सहित कई हस्तियां नजर आईं। अनु मलिक, हिमेश रेशमिया और सोनू कक्कड़, आदित्य नारायण और जय भानुशाली भी पहुंचे। भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया भी कुछ समय के लिए अवॉर्ड सेगमेंट में शामिल हुए थे।