देहरादून : अब बार-बार नहीं लगाना पड़ेगा ब्रेक, बेधड़क दौडाइये गाड़ी..जानिए क्यों?

देहरादून: सड़क पर ब्रेकर वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लगाने के लिए बनाए जाते हैं लेकिन बता दें कि अब लोगों की स्पीड कम नहीं होगी बल्कि बरकरार रहेगी। जी हां बता दें कि देहरादून में जगह जगह बेतरतीब बने स्पीड ब्रेकर लोगों की कमर के लिए बेहद खतरनाक होते हैं। कई बार इनके चलते हादसे भी हो चुके हैं। उत्तराखंड की ज्यादातर सड़कों पर बने स्पीड ब्रेकर मानकों के अनुसार नहीं बने हैं।

इनको हटाने के आदेश जारी होने के साथ ब्रेकरों को हटाने का काम भी तेजी से चल रहा है। राजधानी देहरादून की सड़कों पर अब आपको इन झटकों से मुक्ति मिल जाएगी। स्पीड ब्रेकर हटाए जाने लगे हैं। दून की प्रमुख सड़कों पर स्पीड ब्रेकर नहीं बनाए जाएंगे, जो पहले से बने हैं। उनको हटाया जा रहा है।

मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) के प्रमुख रह चुके हैं। राज्य का मुख्य सचिव बनने के बाद उन्होंने इस पर गंभीरता से ध्यान दिया और अब लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को हटाने के निर्देष दिए हैं। दून में हंप और बंप स्पीड ब्रेकरों पर प्रतिबंध होने के बाद भी यहां इनकी भरमार है। इसके अलावा राजमार्गों पर सुरक्षा के नाम पर जो रंबल स्ट्रिप्स स्पीड ब्रेकर बनाए गए हैं, वह भी इंडियन रोड कांग्रेस के मानकों के विपरीत हैं।

लोनिवि के विभागाध्यक्ष और प्रमुख अभियंता हरिओम शर्मा के मुताबिक देहरादून में राष्ट्रीय राजमार्ग से लेकर शहर की अन्य प्रमुख सड़कों पर किसी भी तरह के स्पीड ब्रेकर नहीं बनाए जाएंगे। कालोनियों में जरूर रंबल स्ट्रिप्स बनाने की छूट दी जाएगी और इसके साथ भीतरी क्षेत्रों में बने हंप व बंप स्पीड ब्रेकर हटाए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *