उत्तराखंड पुलिस विभाग के लिए बुरी खबर, सड़क हादसे में दारोगा की मौत, कार के उड़े परखच्चे, होने वाला था प्रमोशन
काशीपुर में तैनात सीपीयू प्रभारी पवन भारद्वाज की बीते देर रात कार और ट्रक की भिड़ंत में दर्दनाक मौत हो गई। बुधवार की देर रात काशीपुर सीपीयू मैं तैनात उप निरीक्षक पवन भारद्वाज की अपनी कार से कुंडेश्वरी रोड चैती की ओर जा रहे थे, तभी एक ट्रक ने टक्कर मारी दी, जिसमें सीपीयू दारोगा की कार के परखच्चे उड़ गए। सड़क हादसे में सीपीयू दारोगा की मौके पर ही मौत हो गई। इस खबर से पुलिस विभाग में शोक की लहर है। बता दें कि मृतक पवन भारद्वाज 2008 के बेच के सब इंस्पेक्टर थे ।
घटना का पता लगते ही पूरे स्वजनों में कोहराम मच गया। पुलिस परिवार में भी शोक की लहर दौड़ गई। घटना विगत रात करीब 11 बजे की बताई जा रही है। टक्कर इतनी भीषण थी कि मृतक सीपीयू दारोगा को कार को गैस कटर से काटकर क्रेन से निकाला गया। बताया जा रहा है कि मृतक पवन भारद्वाज विभाग में एक मुदूभाषी व मिलनसार अधिकारी के रूप में जाने जाते थे।
मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से कोटद्वार निवासी पवन भारद्वाज के एक बेटा और एक बेटी है तथा अगले साल ही प्रमोशन की लिस्ट में नाम आने की संभावना थी, जिसमें उनका निरीक्षक बन जाना तय था। वो खुश थे की वो इंस्पेक्टर बन जाएंगे लेकिन ये खुशी उनको कभी नसीब नहीं होगी। उन्हें क्या मालूम था कि वो फिर कभी ड्यूटी भी नहीं जा पाएंगे और परिवार को विभाग को गम दे जाएंगे। एसपी प्रमोद कुमार ने सीपीयू प्रभारी की निधन पर दुख जताते हुए कहा कि हमनें एक होनहार साथी को खो दिया।