बड़ी खबर : कैप्टन से नाराज पंजाब के कई मंत्री हरीश रावत से मिलने पहुंचे देहरादून, हरदा बोले- ये बगावत नहीं
कैप्टन से नाराज पंजाब के मंत्री हरीश रावत से मिलने देहरादून पहुंचे जिससे हलचल मच गई है। विपक्षी पार्टियां इसको लेकर कांग्रेस पर हमलावर हो गई है। बता दें कि कोई इसे बगावत का सुर बता रहा है तो वहीं कोई असंतोष की बात करते हुए पार्टी पर हमला कर रहा है। वहीं बता दें कि इस पर पंजाब के कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत का कहना है कि ऐसा नहीं है कि पार्टी ने पूरी कांग्रेस नवजोत सिंह सिद्धू को सौंप दी है। पार्टी के भीतर वरिष्ठ जनों में अम्बिका सोनी, कैप्टन अमरिंदर सिंह, तृप्त रजिंदर सिंह बाजवा, सुखजिंदर रंधावा, सुख सरकारिया, चरनजीत सिंह चन्नी लंबे समय से कांग्रेस में रहकर सेवा कर रहे हैं। मैं उनकी बातें सुनकर समाधान का रास्ता निकालूंगा।
आपको बता दें कि पंजाब कांग्रेस में इनदिनों उथल-पुथल मची हुई है, लेकिन प्रदेश प्रभारी और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने यहां उपजे इस विवाद को गंभीर नहीं माना है। उनका कहना है कि पार्टी के भीतर अपनी बात रखना और नाराजगी जाहिर करना बगावत की श्रेणी में नहीं आता है। हरीश रावत ने ये भी कहा कि ऐसा नहीं है कि पार्टी ने पूरी कांग्रेस नवजोत सिंह सिद्धू को सौंप दी है। हरीश रावत ने बताया कि नाराज मंत्री और विधायक बीते मंगलवार को पार्टी अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू से मिले थे। उसके बाद उन्होंने मुझसे मिलने के लिए समय मांगा। आज मैं उनकी बातें सुनकर उसके समाधान का रास्ता तलाशने का प्रयास करूंगा।