उत्तराखंड की राजनीति से बड़ी खबर : निर्दलीय विधायक ने थामा भाजपा का दामन, स्मृति ईरानी ने दिलाई सदस्यता
उत्तराखंड में एक निर्दलीय विधायक भाजपा में शामिल हो गए। टिहरी जिले की विधानसभा धनोल्टी से निर्दलीय विधायक प्रीतम सिंह पंवार बुधवार को दिल्ली में भाजपा का दामन थाम लिया। 2017 में उत्तराखंड में हुए विधानसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी रहे प्रीतम सिंह पंवार ने बाजी मारी थी। लेकिन अब चुनाव से पहले वो फिर भाजपा में शामिल हो गए हैं।स्मृति ईरानी ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस दौरान उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी शामिल रहे।
सूत्रों की मानें तो राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने उनो भाजपा में एंट्री दिलवाई है। मानसून सत्र के दौरान प्रीतम सिंह पंवार ने बलूनी की जमकर तारीफ भी की थी यानी कि उसी वक्त से प्रीतम सिंह का भाजपा में जाने के चांसेज थे लेकिन चुप्पी साधे हुए थे और आज भाजपा में शामिल होकर सबको चौंका जिया। आपको बता दें कि पंवार 2007 से 2012 तक खेंडूरी सरकार में भी बतौर उक्रांद विधायक मंत्री रहे। इसके बाद बहुगुणा एवं हरीश रावत सरकार में भी वह बतौर निर्दलीय विधायक मंत्री रहे। पंवार की उत्तरकाशी व टिहरी जिलों में खासी पकड़ बताई जाती है।
आपको बता दें कि प्रीतम सिंह पंवार दो बार यूकेडी़ से विधायक रह चुके हैं और साथ ही हरीश रावत सरकार के समय कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं।