Breaking : उत्तराखंड के बीजेपी विधायक का बयान, हमारी पार्टी के सम्पर्क में कांग्रेस के 3 विधायक

देहरादून।उत्तराखंड में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस और बीजेपी दोनों तैयारियों में जुट गई हैं. भाजपा में नाराज चल रहे विधायकों को कांग्रेस अपने पाले में करने की कोशिश में जुटी है और दावा कर रही है कि भाजपा के विधायक उनके सम्पर्क में हैं. वहीं भाजपा उसे झटका देने की हरसंभव कोशिश में लगी है. पहले बीजेपी ने अप्रत्याशित तरीके से निर्दलीय विधायक प्रीतम पंवार को अपने खेमे में कर लिया और अब मिशन कांग्रेस को झटका दे उनके विधायकों और कद्दावर नेताओं को भाजपा में शामिल करवाने की तैयारी में है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस के एक वर्तमान विधायक और एक पूर्व विधायक भाजपा के पाले में आने की तैयारी में हैं, यही नहीं एक निर्दलीय भी भाजपा के संपर्क में हैं जो कि कुमाऊं छेत्र से विधायक हैं.

वहीं इस बीच लैंसडॉन से भाजपा विधायक दिलीप रावत ने बड़ा बयान दिया है जिससे कांग्रेस में हड़कंप मच गया है। बता दें कि दिलीप रावत ने कहा कि भाजपा के सम्पर्क में कांग्रेस के 3 विधायक हैं जो की जल्द भाजपा ज्वाइन कर सकते है। वहीं इस बयान से कांग्रेस में हड़कंप मच गया है। अब ये सिर्फ बयान है या सच में ऐसा होने जा रहा है ये तो आने वाला वक्त बताएगा। लेकिन भाजपा कांग्रेस से लगातार ऐसे दावे किया जा रहे हैं। लेकिन भाजपा का एक दावा सही साबित भी हुआ है। निर्दलीय विधायक उनके पाले में आ गए हैं.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने भी मीडिया में बयान दिया है कि भाजपा के दो में से एक विधायक कांग्रेस से सम्पर्क में है। अब ये कौन है ये जानकारी नहीं है लेकिन उन्होंने इस बयान के दौरान साफ कहा कि उमेश शर्मा काऊ को भाजमा में सम्मान नही मिल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *