जंगल में जिंदा हैंड ग्रेनेड मिलने से सनसनी, पुलिस ने इलाका किया सील, जांच जारी
आगरा। जैतपुर के गांव में सोमवार को झाड़ियों में हैंड ग्रेनेड मिला। इससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। बता दें कि ये जिंदा ग्रेनेड किशोर को दिखाी दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जगह पर नाकाबंदी कर दी और बम निरोधक दस्ता को सूचना दी। बताया गया है कि हैंड ग्रेनेड जंग लगा हुआ है और उसमें पिन मौजूद है। इस अवस्था में उसे जिंदा बम माना जाता है। हैंड ग्रेनेड कहां से आया है इस बात की जांच की जा रही है। इससे इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस प्रशासन से लेकर सरकार और फोर्स हरकत में आ गई है।
हैंड ग्रेनेड मिलने की सूचना के बाद इलाके में दहशत फैल गई है। मौके पर पुलिस पहुंच चुकी है। बम निरोधक दस्ता भी पहुंचा है, जो हैंड ग्रेनेड की जांच कर रहा है। पुलिस के मुताबिक जिंदा हैंड ग्रेनेड को किसी सुरक्षित स्थान पर जाकर बम को डिफ्यूज करवाया जाएगा। इसके बाद एक्सपर्ट से रिपोर्ट ली जाएगी कि बम कितना पुराना है।
हैंड ग्रेनेड मिलने की सूचना के बाद थाना अध्यक्ष योगेंद्र पाल सिंह ने लोगों को जागरूक किया। पशु चराने आने वाले ग्रामीणों को जानकारी दी कि कभी भी संदिग्ध वस्तु को हाथ न लगाएं और तत्काल पुलिस को सूचना दें। ग्रामीण हैंड ग्रेनेड मिलने के बाद से दहशत में हैं।