उत्तराखंड से बड़ी खबर : BJP जिलाध्यक्ष के घर जबदस्त धमाका, दहला पूरा इलाका, CM ने DIG को दिए जांच के आदेश
नैनीताल भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट के हीरानगर आवास में मंगलवार देर रात करीब 12.30 बजे जोरदार धमाका हुआ। इस धमाके से आस पास इलाकें में दगशत फैल गई। बता दें कि पूरा घर क्षतिग्रस्त हो गया है। खासा नुकसान हुआ है। वहीं मौके पर डीएम समेत तमाम अधिकारी पहुंचे और घटनास्थल का जायदजा लिया। पुलिस व प्रशासनिक टीम ने घर में घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी। मौके पर मौजूद जिलाधिकारी धीराज सिहं गर्बयाल ने बताया कि जांच के बाद ही पता चलेगा कि धमाका किस चीज से हुआ है। फिलहाल जिलाध्यक्ष के आवास में बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है। इसकी जांच में फॉरेंसिक टीम की भी मदद ली जाएगी।
रात करीब 12.30 बजे हुआ धमाका
पुलिस से मिली अनुसार धमाका रात करीब 12.30 बजे हुआ है जिससे पूरा इलाका दहल गया। ग्राउंड फ्लोर में खासा नुकसान हुआ है। खिड़कियां और दरवाजे तक उखड़ गए। अलमारियों से लेकर कई सामान दूर जा गिरे और टूट गए। एक कमरे की दीवार भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। मामले की जानकारी मिलते ही एसपी सिटी, सीओ हल्द्वानी, एसडीएम मनीष सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह मौके पर पहुंच गए।
सीएम ने दिए जांच के आदेश
वहीं इस मामले का सीएम पुष्कर धामी ने संज्ञान लिया और जांच के आदेश दिए हैं। सीएम ने डीआईजी को मामले की खुद जांच के आदेश दिए हैं. भाजपा जिलाध्यक्ष नैनीताल प्रदीप बिष्ट ने बताया कि धमाका कैसे हुआ कुछ पता नहीं। लेकिन नुकसान बहुत हुआ है। जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
एसपी सिटी ने मकान पर बिजली गिरने की आशंका जताई। लेकिन घटनास्थल के हालात और मौसम उनके इस दावे पर प्रश्नचिह्न खड़े कर रहे थे। अगर आकाशीय बिजली गिरती तो मकान के प्रथम तल पर भी नुकसान होता। लेकिन ऐसा नहीं हुआ है। बस मकान के भूतल के कमरों में ही नुकसान हुआ है। पांचों कमरों के दरवाजे व खिड़कियां क्षतिग्रस्त हुई हैं।आस पास के लोगों का कहना है कि उन्हें लगा कि बम फटा है। इतनी जोर की आवाज आई वो सभी दहल गए।