आनंद गिरि का रहा विवादों से पुराना नाता, ऑस्ट्रेलिया में जा चुके हैं यौन शोषण के आरोप में जेल
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की बीते दिन सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उनके निधन से देश भर में शोक की लहर है। संत समाज के लोग सदमे में हैं। वहीं इसके बाद उनके शिष्य आनंद गिरि को हिरासत में लिया गया है. महंत नरेंद्र गिरि का शव उत्तर प्रदेश के प्रयागराज स्थित बाघंबरी मठ के कमरे से फंदे से लटकता मिला था. उनके शव के पास मिले सुसाइड नोट में शिष्य आनंद गिरि समेत आद्या तिवारी और संदीप तिवारी का जिक्र था. पुलिस ने शुरुआती जांच में इसे खुदकुशी का मामला बताया है और मामले की जांच की जा रही है.
शिष्य आनंद गिरी का रहा विवादों से पुराना नाता
महंत नरेंद्र गिरि के शिष्य आनंद गिरि का विवादों से पुराना नाता रहा है। वो एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं. इससे पहले भी कई बार आनंद गिरि पर कई गंभीर आरोप लगते रहे हैं.एक समय आनंद गिरि महंत नरेंद्र गिरि के बेहद करीबी थे, लेकिन विवादों की वजह से महंत नरेंद्र गिरि और आनंद के बीच दूरी बढ़ती गई. उस वक्त महंत नरेंद्र गिरी ने कहा था कि लंबे समय से आनंद की निगरानी की जा रही थी.
आनंद गिरी पर लगा था अपने परिवार से संबंध बनाए रखने का आरोप
आनंद गिरि उत्तराखंड के रहने वाले हैं और निरंजनी अखाड़ा का सदस्य थे. इसी साल उन पर संत परंपरा का निर्वहन ठीक से न करने और अपने परिवार से संबंध बनाए रखने का आरोप लगा था. उन पर आरोप था कि वो चढ़ावे के पैसे अपने परिवार पर खर्च करते थे. इसके बाद उन्हें अखाड़े से निष्कासित कर दिया गया था.अखाड़े से निष्कासित किए जाने के बाद के बाद आनंद गिरि ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर अपने गुरु नरेंद्र गिरि पर पलटवार किया था. उन्होंने महंत नरेंद्र गिरि पर मठ की जमीन बेचने के आरोप लगाए थे.
पैर पकड़कर मांगी थी माफी
आनंद गिरि ने इस साल मई में अपने गुरु महंत नरेंद्र गिरि के पैर पकड़कर माफी मांगी थी, जिसके बाद दोनों के बीच विवाद खत्म हो गया था. इसके साथ ही आनंद गिरी ने निरंजनी अखाड़े के पंच परमेश्वर से भी माफी मांगी थी. इसके बाद महंत नरेंद्र गिरि ने आनंद गिरि से सभी प्रतिबंध हटा लिए थे और मठ व प्रयागराज के हनुमान मंदिर में जाने की इजाजत दे दी थी.
दो विदेशी महिलाओं ने छेड़खानी का केस करवाया था दर्ज
आनंद गिरि पर साल 2019 में दो विदेशी महिलाओं ने छेड़खानी का केस दर्ज करवाया था. महिलाओं ने ऑस्ट्रेलिया में योग सिखाने के बहाने छेड़खानी की शिकायत की थी. केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने आनंद गिरि को हिरासत में ले लिया था और कोर्ट में पेश किए जाने के बाद कुछ दिनों तक सिडनी की जेल में रहना पड़ा था. हालांकि कोर्ट ने बाद में आनंद गिरि को आरोप मुक्त करते हुए बरी कर दिया था और भारत लौटने की इजाजत दे दी थी.