उत्तराखंड : कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल होना विधायक राजकुमार को पड़ा भारी, मुश्किल में फंसे
देहरादून। 2022 के चुनाव से पहले विधायक नेताओं का दल बदलने का सिलसिला जारी है। बीते दिनों ही पुरोला से कांग्रेस विधायक भाजपा में शामिल हुए थे। दिल्ली में उन्होंने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी। लेकिन बता दें कि ऐसा करके वो मुश्किल में पड़ गए हैं. जी हां बता दें कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने विधायक राजकुमार की सदस्यता खत्म करने और उन्हें चुनाव में अयोग्य घोषित करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल और नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह को पत्र लिखा है।
आपको बता दें कि बीते रोज पुरोला विधानसभा क्षेत्र से आए कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल से देहरादून में पार्टी मुख्यालय में मुलाकात की और कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए विधायक राजकुमार ठुकराल की सदस्यता दलबदल कानून के तहत समाप्त करने और उन्हें पार्टी से निष्कासित किए जाने की मांग की। इसके बाद गणेश गोदियाल ने विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल और नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने पुरोला विधायक राजकुमार की सदस्यता समाप्त करने और आगामी विधानसभा चुनाव के लिए उन्हें अयोग्य घोषित करने की मांग की है।
विधानसभा अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष को लिखे पत्र में गणेश गोदियाल ने कहा कि पुरोला विधानसभा क्षेत्र के वर्तमान विधायक राजकुमार कांग्रेस पार्टी के चुनाव चिन्ह पर विधायक निर्वाचित हुए थे, लेकिन उन्होंने विधानसभा सदस्य पद से त्यागपत्र दिए बिना भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। अब जब राजकुमार वर्तमान कार्यकाल में कांग्रेस पार्टी के चुनाव चिन्ह पर निर्वाचित विधायक हैं और बिना पार्टी की सदस्यता और विधानसभा सदस्यता से त्यागपत्र दिए भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर चुके हैं. ऐसे में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार राजकुमार के विरुद्ध संविधान में दलबदल कानून के तहत न केवल कार्रवाई की जानी चाहिए, बल्कि उनकी वर्तमान विधानसभा सदस्यता समाप्त की जानी चाहिए।