रुड़की पुलिस के हत्थे चढ़ा पाकिस्तानी एजेंट आबिद, हाईकोर्ट का फैसला आने से पहले ही हो गया था फरार
रुड़की से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता पाकिस्तानी नागरिक आबिद को आखिरकार लोकल इंटेलिजेंस यूनिट के गुप्तचरों ने ढूंढ निकाला है। आपको बता दें कि 11 साल पहले पासपोर्ट अधिनियम और जासूसी के मामले में पकड़ा गया पाकिस्तानी नागरिक हाईकोर्ट का निर्णय आने से पहले ही अचानक लापता हो गया। इससे पुलिस और खुफिया विभाग में हड़कंप मच गया। काफी तलाश के बाद रात करीब 9 बजे पुलिस ने घर के पास ही किसी के मकान से उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस ने राहत की सांस ली।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार साल 2010 में यानी की 11 साल पहले पाकिस्तानी नागरिक आबिद को पासपोर्ट अधिनियम और जासूसी के मामले में रुड़की के बीएसएम तिराहे से गिरफ्तार किया गया था। पुलिस और खुफिया विभाग ने पकड़कर जेल भेज दिया था। जांच में पता चला था कि उसने रुड़की के इमली रोड निवासी युवती से शादी कर ली थी। वह तभी से परिवार के साथ इमली रोड पर रह रहा था। पासपोर्ट अधिनियम का मामला नैनीताल हाईकोर्ट में चल रहा था।
बता दें कि बीते दिन बुधवार को 14 साल की सजा का फैसला आते ही पुलिस आबिद को लेने पहुंची तो आबिद अपने बताए पते पर नहीं था उसके बाद खुफिया इंटेलिजेंस सक्रिय हुआ और आबिद की तलाश की गई लेकिन आबिद लापता रहा है। इसी बीच एलआईयू ने आबिद के संभावित ठिकानों पर उसको तलाश लिया था लेकिन वहां से वह चकमा देने में कामयाब हो गया था। आनन फानन पुलिस अधिकारी उसके घर पहुंचे और पत्नी से जानकारी ली। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले। इस बीच आबिद एक कैमरे में भागता नजर आया। रात करीब नौ बजे पुलिस ने घर के पास ही किसी के मकान से उसे पकड़ लिया। एसपी देहात प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि आबिद को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।