उत्तराखंड ब्रेकिंग : पूर्व कैबिनेट मंत्री की कार का फटा टायर, चालक ने ऐसे बचाई सबकी जान
देवप्रयाग : देवप्रयाग के पास पूर्व कैबिनेट मंत्री दिवाकर भट्ट हादसे का शिकार हो गए। इस दौरान उनके साथ उनके तीन अन्य साथी भी मौजूद थे लेकिन बता दें कि चालक की साहसी से सभी की जान बच गई वरना बड़ी अनहोनी हो सकती थी। मिली जानकारी के अनुसार पूर्व कैबिनटे मंत्री दिवाकर भट्ट अपने तीन साथियों के साथ हरिद्वार से कीर्तिनगर जा रहे थे तभी देवप्रयाग के पंतगांव के पास उनकी स्कॉर्पियों का अगला टायर अचानक फट गया और उनकी कार पलटकर खाई की ओर गिरने ही वाली थी कि चालक ने साहस दिखाया और सभी की जान बचा ली।
बता दें कि हादसे के दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री की कार में उनके साथी मनोज भट्ट, कमल राणा, लक्ष्मण बागड़ी थे। सभी हरिद्वार से कीर्तिनगर की ओर जा रहे थे कि तभी देवप्रयाग के समीप बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पंतगाव के पास उनकी स्कार्पियो (UK07DC7204) का अगला टायर फट गया। इससे गाड़ी का बैलेंस बिगड़ गया और कार खाई की ओर गिरने ही वाली थी कि चालक ने अपनी बहादुरी का परिचय देते हुए कार को पहाड़ की ओर मोड़ दिया जिससे सभी की जान बच गई वरना बड़ी अनहोनी हो सकती थी।
इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पुलिस ने सभी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवप्रयाग पहुंचाया जहां सभी को प्राथमिक उपचार दिया गया। सभी सुरक्षित हैं