उत्तराखंड से बड़ी खबर : CM धामी की एक और बड़ी घोषणा, 18 साल से कम उम्र वालों को मुफ्त में मिलेगी….
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मालसी डियर पार्क पहुंचकर वन विभाग के द्वारा आयोजित वन्य जीव सप्ताह का शुभारंभ किया। 1 सप्ताह तक प्रदेश भर में वन्य जीव सप्ताह मनाया जाएगा । मुख्यमंत्री का कहना है कि उत्तराखंड का स्थान वन्यजीवों की उपलब्धता के मामले में पहले नंबर पर है फिर भी हमारी कोशिश है कि वन्यजीवों के मामले में उत्तराखंड और आगे बढ़े। इस मौके पर सीएम समेत हरक सिंह रावत, गणेशी जोशी समेत कई विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। वहीं इस दौरान सीएम ने बड़ा ऐलान किया।
वहीं बता दें कि इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बड़ी घोषणा करते हुए 18 साल से कम उम्र वालों को बड़ी सौगात दी है। सीएम ने घोषणा करते हुए कहा कि उत्तराखंड के सभी टाइगर रिजर्व रेंज में 18 साल से कम के युवाओं को मुफ्त प्रवेश मिलेगा। इसी के साथ उत्तराखंड के जू में भी 18 साल से कम उम्र वालों को मुफ्त एंट्री मिलेगी। सीएम की इस घोषणा से देशभर से आने वाले युवाओं को टाइगर रिजर्व आने का बेहतर मौका मिलेगा।