उत्तराखंड सरकार की कैबिनेट बैठक खत्म, उपनल कर्मियों को सौगात, पुलिसकर्मियों को मिली निराशा

देहरादून। आज मंगलवार को सीएम धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक खत्म हुई.  कैबिनेट बैठक के फैसलों की सुबोध उनियाल ने दी। बता दें कि इस बैठक में 29 से अधिक प्रस्तावों पर चर्चा। पुलिसकर्मियों को एक बार फिर से निराशा हाथ लगी। इस कैबिनेट पर पुलिसकर्मियों की निगाहें थी लेकिन उनको फिर से निराशा हाथ लगी है। इसी के साथ सरकार ने उपनल कर्मियों समेत आशा कार्यकत्रियों को राहत दी है।

इन फैसलों पर लगा मुहर

आशा कार्यकत्रियों के मानदेय में 1000 की वृद्धि, प्रोत्साहन राशि 500 की विधि की गई है

6500 रुपये मानदेय आशा कार्यकत्रियों को हर महीने मिलेंगे

सोमेश्वर अस्पताल को मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत किया जाएगा उच्चीकृत

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के मानदेय वृद्धि फैसला मुख्यमंत्री पर छोड़ा गया

परिवहन विभाग के दो प्रस्ताव वापस लिए गए है

विधायक निधि में 2 प्रतिशत कन्टेजेन्सी को 1 प्रतिशत किया गया

उपनल कर्मचारियों के मानदेय में वृद्धि की गई

10 वर्ष की सेवाओं पर 3 हजार,और 10 वर्ष कम सेवा पर 2 हजार मानदेय वृद्धि की गई

हर साल वेतन वृद्धि उपनल कर्मचारियों के वेतन वृद्धि पर कैबिनेट ने लगाई मुहर

धान की क्रय नीति पर भी कैबिनेट ने लगाई मुहर

धान ग्रेड a 1960 रुपये मूल्य निर्धारित

धान सामान्य 1940 रुपये मूल्य निर्धारित

मुख्यमंत्री की घोषणा को पूरा करने के लिए 500 पंचायत भवनों के निर्माण के लिए 20 रुपए जारी किए जाने पर मुहर

ग्राम प्रधानों का मानदेय 1500 से 3500 किया गया

राजकीय और महाविद्यालय के छात्रों को टैबलेट देने की घोषणा पर राजकीय स्कूलों में 1 लाख 15 हजार और उच्च शिक्षा में 1 लाख 5 टैबलेट खरीदने पर कार्ययोजना को मंजूरी

कोर्ट के आदेश पर न्यायालय के लिए स्टोन ग्राफर और आशुलिपिक के पद आउट सोर्स से भरे जाने पर मुहर कुल 130 पदों को आउट सोर्स से भरा जाएगा

उत्तराखंड चिकित्सा स्वास्थ्य परिवार कल्याण में पुरुष और महिला संवर्ग नियमावली को मंजूरी

राजकीय दून चिकित्सा में बर्न यूनिट में 35 पदों को मंजूरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *