VIDEO : गंगोत्री में शुरु हुई बर्फबारी, सीएम ने की कुछ दिन तक यात्रा टालने की अपील
मौसम विभाग ने उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सोमवार को भारी बारिश की चेतावनी दी है. मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है. इसके बाद राज्य सरकार ने चारधाम यात्रा को रोक दिया है. तीर्थ यात्रियों को रास्ते में ही जगह-जगह पर रोक दिया गया है और उन्हें मौसम ठीक होने तक आगे न बढ़ने की सलाह दी गई है. उत्तराखंड के ज्यादातर शिक्षण संस्थानों को सोमवार को बंद ही रखा गया है. ऊंचे पहाड़ी इलाको में ट्रैकिंग, माउंटेनियरिंग और कैंपिंग जैसी गतिविधियों पर मंगलवार तक रोक लगा दी गई है.
इस बीच खबर है कि उत्तरकाशी ब्लॉक में गंगोत्री नेशनल हाईवे पर भूस्खलन के कारण काफी मात्रा में मलवा आ गया है. भूस्खलन के कारण लोगों का एक ओर से दूसरी ओर जाना दूभर हो गया है. यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर भी खराड़ी क्षेत्र में भूस्खलन की खबर है. हालांकि, इन दोनों ही भूस्खलन में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.
उधर गंगोत्री और यमुनोत्री के आसपास के पहाड़ों के अलावा चमोली जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई है, जिससे तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है. खासतौर पर पिपलकोटी, घाट, पोखरी और जिला मुख्यालय गोपेश्वर में तापमान गिरने से ठंड बढ़ गई है.
केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम में भी ताजा बर्फबारी से यहां ठिठुरन बढ़ गई है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने डिजास्टर मैनेजमेंट डिपार्टमेंट को आपात स्थिति में कम से कम समय में समय कार्रवाई करने और किसी भी तरह की कोताही न बरतने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने यात्रियों से अपील की है कि वे भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए अगले कुछ दिन अपनी यात्रा को टाल दें.