देहरादून SSP ने किया गोलीकांड का खुलासा, 24 घंटे में उठा पर्दा, एक की हो गई मौत, एक की हालत गंभीर
देहरादून: बीते दिन शुक्रवार शाम देहरादून के दो अलग अलग इलाकों में गोली कांड की वारदात को अंजाम दिया गया। एक वारदात डीआईटी के पास मसूरी रोड़ पर वाइन शॉप के पास हुई और दूसरी प्रेमनगर में। प्रेमनगर में हुई घटना में घायल युवक की मौत हो गई है। वहीं दूसरे मसूरी रोड़ में हुई घटना में घायल का इलाज जारी है. उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
देहरादून पुलिस ने दोनों गोली कांडों का 24 घंटे के अंदर ही खुलासा कर दिया है। इसका खुलासा डीआईजी और एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने किया है। एसएसपी ने खुलासा करते हुए बताया कि राजपुर थाना क्षेत्र में हुई घटना के अनुसार, डीआईडी यूनिवर्सिटी के पास व्यापारी पुनीत की दुकान है। बीती रात करीब 9 बजे एक युवक कार से आया और पुनीत की दुकान के पास टॉयलेट करने लगा। पुनीत ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी ने पिस्तौल निकाली और पुनीत पर फायर करके फरार हो गया। गोली पुनीत के पेट में जाकर लगी। आनन-फानन में आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पुनीत को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। इस घटना का वीडियो वहां लगे सीसीटीवी में भी कैद हुआ है।
सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि आरोपी कार से दुकान के बाहर आया और विवाद होने पर पुनीत को गोली मारकर फरार हो गया। बताया जा रहा है कि आरोपी ने लाइसेंसी पिस्टल से फायर किया है। सीसीटीवी फुटेज से आरोपी की पहचान हो चुकी है. व्यापारी पुनीत को गोली मारने वाला आरोपी आईआरबी का जवान नितिन कुमार है। पुलिस के अनुसार जवान हरिद्वार में तैनात है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
जबकि दूसरी घटना के अनुसार, देहरादून के थाना प्रेमनगर क्षेत्र में शुक्रवार देर रात प्रेम नगर निवासी 23 वर्षीय राहुल का कुछ व्यक्तियों के साथ विवाद हो गया। इसी दौरान दूसरे पक्ष ने राहुल पर फायर कर दिया, गोली राहुल की पेट में लगी। घायल राहुल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां शनिवार सुबह उसने दम तोड़ दिया।एसएसपी ने बताया कि बताया कि देर रात दो गुट आपस में पार्टी कर रहे थे। इसी बीच वहां पर बैठे एक व्यक्ति ने राहुल नाम के युवक पर गोली चला दी। फायरिंग में युवक को तीन गोली लगी। घटना के बाद युवक को पास के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसने सुबह दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि दोनों के बीच पैसां के लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा था। इसको लेकर विवाद हुआ था।