VIDEO : कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत नहीं अपने कार्यकाल से खुश, मीडिया के सामने किया खुलासा
देहरादून : अर्से से हरक सिंह रावत और हरीश रावत के बीच जुबानी जंग जारी है। कभी हरक सिंह रावत नर्म पड़ जाते हैं तो कभी हरीश रावत के तेरज नरम पड़ जाते हैं लेकिन किसी न किसी बहाने दोनों एक दूसरे पर हमला करते रहते हैं भले ही हंसी के साथ करें। वहीं ऐसा ही कुछ किया वन मंत्री हरक सिंह रावत ने।
बता दें कि बीते दिन हरक सिंह रावत मीडिया से रुबरु हुए। इस दौरान हरक सिंह रावत ने हाथ जोड़कर हरीश रावत को बड़े भाई का दर्जा देते हुए माफी मांगी। वहीं कहा कि मैं बड़े भाई हरीश रावत के चरणों में नतमस्तक हूं। वहीं इस दौरान हरक सिंह रावत ने एक ऐसा बयान भी दिया था जिससे उनकी ही सरकार पर सवाल ख़ड़े हो रहे हैं। हरक सिंह रावत ने ये बयान देकर अपनी ही सरकार पर सवाल खड़े कर दिए हैं। हरक सिंह रावत ने कहा कि वो अपने कार्यकाल से संतुष्ट नहीं हैं।
हरक सिंह रावत ने कहा कि मुझे जितना काम करना चाहिए था मैं वो काम नहीं कर पाया। साफ तौर पर हरक सिंह रावत ने कहा कि मैनें अच्छा काम किया है भले ही बहुत अच्छा नहीं किया लेकिन उन्होंने जनता के लिए काम किया है. हरक सिंह रावत ने कहा कि कभी लोकसभा के चुनाव तो कभी निकाय चुनाव तो कभी आचार संहिता लग गई जिस कारण कई सारे काम मेर अटक गए। फिर कोविड हो गया जिस कारण हमारे प्रॉजेक्ट आगे तक नहीं पहुंचा पाए।
इसी के साथ हरीश रावत ने इस पर जवाब देते हुए कहा था कि अगर उन्होंने अपराध नहीं किया है तो माफी किस बात की मांग रहे हैंं. हरीश रावत के तेवर भी नरम दिखे।