उत्तराखंड वीडियो : भारत की हार पर निकाला गुस्सा, बीच सड़क पर फोड़ डाली टीवी
पौड़ी गढ़वाल : टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत को करारी हाल झेलनी पड़ी। भारतीय क्रिकेट टीम सुपर 12 के ग्रुप-2 में रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में 7 विकेट पर केवल 151 रन ही बना सकी और टीम को 10 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। भारत की हार से कई खेल प्रेमियों के दिल टूटे। मैच से पहले इरफान पठान ने ट्वीट किया था कि वो जीते तो दिल टूटेंगे और हम जीते तो टीवी। वहीं हुआ इसके बिल्कुल उल्टे। दिल भारतीयों के टूटे और टीवी भी।
क्रिकेट प्रेमी ने तोड़ डाली टीवी
जी हां हम ये ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि पौड़ी गढ़वाल के श्रीनगर का एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो के जरिए क्रिकेट प्रेमियों ने भारत की हार पर बीच सड़क पर अपनी भड़ास निकाली। बता दें कि भारत को पाकिस्तान की टीम से मिली हार के बाद पौड़ी गढ़वाल के श्रीनगर गढ़वाल में क्रिकेट प्रेमियों ने अपना टीवी उठाकर सड़क पर पटक दिया और चकनाचूर कर दिया। आस पास के लोग ये देख हैरान रह गए लेकिन क्रिकेट प्रेमियों का गुस्सा सातवे आसमान पर था। वहीं अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Wo jeete to dil tutenge,or hum jeete to TV 😉
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) October 24, 2021