हरिद्वार में गजब : दोस्त के साथ उत्तराखंड घूमने आया IPS, सुरक्षा के लिए मांगा सिपाही, पुलिस ने किया गिरफ्तार
हरिद्वार : खुद को 2018 बैच का आईपीएस बताकर महिला मित्र के साथ उत्तराखंड घूमने आए एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस से जानकारी मिली है कि उसने पुलिस से गेस्ट हाउस और सुरक्षा के लिए सिपाही मांग और उसके बाद को गिरफ्तार हो गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आज गुरुवार को पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश करेगी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति ने सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह को खुद को 2018 बैच का आईपीएस बताकर अपने साथ ही दोस्त के लिए भी रहने को गेस्ट हाउस दिलाने की बात कही। साथ ही नगर कोतवाली से कांस्टेबल भेजने को कहा। ये जानकर नगर कोतवाली पुलिस हैरान रह गए। पुलिस को उस पर शक हुआ तो नगर कोतवाली प्रभारी के नेतृत्व में टीम बनाकर व्यक्ति के बारे में जानकारी जुटाई तो चौंकाने वाली बात सामने आई. पुलिस की जांच में पता चला कि इस नाम का कोई व्यक्ति 2018 बैच का आईपीएस नहीं है। इतनी ही देर में खुद को आईपीएस बताने वाला व्यक्ति नगर कोतवाली आ गया। कोतवाली आकर वो पुलिस को अपने पद का रौब दिखाने लगा।
शख्स ने पुलिस से गेस्ट हाऊस समेत खाने पीने और वाहन आदि की व्यवस्था करने की बात कही। बस फिर क्या था कि पुलिस ने उसे कार्यालय में बैठाकर अपनी आईडी दिखाने के लिए कहा और सख्ती से पूछताछ की। पूछताछ में उसने बताया कि वह यूपीएससी की तैयारी कर रहा है। सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी सागर वाघमारे (28) पुत्र न्यानोबा वाघमोड़े निवासी फ्लैट नंबर 302, दत्तात्रेय कॉम्प्लेक्स सी विंग, थाना निरूल, जिला ठाणे नवी मुंबई, महाराष्ट्र को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के बाद आज उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी दो दिन के लिए अपने महिला मित्र के साथ उत्तराखंड घूमने आया था। वो शान ओ शोकत से घूमना चाहता था और सरकारी व्यवस्था का लाभ उठाना चाहता था लेकिन इससे पहले पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।