देहरादून के स्कूल में कोरोना का साया, 4 और छात्र कोरोना पॉजिटिव, यहां से लौटे थे
देहरादून : देहरादून समेत उत्तराखंड के स्कूलों में एक बार फिर से कोरोना का खतरा मंडराने लगा है। बता दें कि अब तक कई स्कूलों में कोरोना के कई मामले सामने आ चुके हैं। अभिभावक बच्चों को स्कूल भेजने से कतरा रहे हैं। देहरादून में कोरोना का खतरा ज्यादा मंडरा रहा है।
आपको बता दें कि दून स्कूल में 4 और छात्र कोरोना संक्रमित मिले। यहां चंडीगढ़ से लौटे आठ छात्र अब तक पॉजिटिव पाए गए हैं। छात्रों की हालत सामान्य है और वे आइसोलेट हैं। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. राजीव दीक्षित ने बताया कि दो हफ्ते पूर्व छात्र चंडीगढ़ से लौटे थे। नियमानुसार स्कूल में अलग कमरों में आइसोलेशन में रखा गया था।दो छात्रों की आरटीपीसीआर की जांच में कोरोना मिलने पर बाकी छात्रों और उनके संपर्क में आए स्टाफ की भी जांच की गई।
इसमें दो और छात्रों में संक्रमण मिला था। बुधवार को तीन और गुरुवार को एक छात्र में कोरोना मिला। संक्रमित छात्रों की स्थिति सामान्य है। स्कूल का मेडिकल स्टाफ छात्रों की देखरेख कर रहा है। स्वास्थ्य विभाग भी स्थिति पर नजर रख रही है।