बद्रीनाथ विधानसभा सीट पर सियासी घमासन, पू्र्व विधायक का वर्तमान विधायक पर पत्नी को फंसाने का आरोप

देहरादून। बद्रीनाथ विधानसभा सीट पर सियासी घमसना मचा हुआ है। बता दें कि बद्रीनाथ से कांग्रेस के पूर्व विधायक राजेन्द्र भंडारी और वर्तमान विधायक महेंद्र भट्ट में आपस में ठन गई है। पूर्व विधायक ने वर्तमान विधायक पर बड़ा आरोप लगाया है। न्होंने कहा कि उनकी पत्नी जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी के खिलाफ वर्तमान सरकार व बदरीनाथ विधायक साजिश रच रहे हैं। उन्होंने कहा कि सत्ता की ताकत और छल-कपट की राजनीति से एक चुने हुए जनप्रतिनिधि को हटाने का प्रयास किया जा रहा है।

सोमवार को पूर्व विधायक राजेंद्र भंडारी ने ऋषिकेश में पत्रकारों से वार्ता की। उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी रजनी भंडारी जो, कि वर्तमान में चमोली जिला पंचायत अध्यक्ष के पद पर हैं के खिलाफ भाजपा षड़यंत्र रच रही है। उनके पूर्व के कार्यकाल में वर्ष 2012 में हुई नंदा देवी राजजात यात्रा के दौरान टेंडर में अनियमितता के आरोप लगाए जा रहे हैं, जबकि संबंधित मामले में तत्कालीन जिलाधिकारी व सीडीओ अपनी जांच रिपोर्ट में किसी भी तरह की अनियमितता न होने की पुष्टि कर चुके हैं। यही नहीं न्यायालय से भी इस मामले पर कोई फैसला नहीं आया।आपको बता दें कि बद्रीनात सीट से पूर्व विधायक रहे नरेंद्र भंडारी ने आरोप लगाया है कि 2022 के विधानसभा चुनाव में हार को देखते हुए महेंद्र भट्ट षड्यंंत्र रच रहे

हैं. उन्होंने मीडिया से रुबरु होते हुए कहा कि महेंद्र भट्ट उनकी पत्नी को झूठे आरोपों में फंसा रहे हैं। नरेंद्र भंडारी ने महेंद्र भट्ट पर उनकी पत्नी को 2011 के मामलों की जांच में फंसाने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि जिस मामले की जांच हो चुकी है और उनको क्लीन चिट मिल चुकी है। उस मामले में विधायक के दबाव में फिर जांच हो रही हैं। उन्होंने सरकार से सवाल किया कि पिछले 5 सालों से प्रदेश में भाजपा की सरकार है, अगर कोई गड़बड़ी थी तो सरकार ने अब तक कोई कदम क्यों नहीं उठाया। अब जब चुनाव को दो-तीन महीने बचें हैं, तब 12 साल पुराने मामले को बेवजह उछाल कर उन्हें कमजोर करने की साजिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि उन्हें न्याय व्यवस्था पर पूरा विश्वास है और यदि इस तरह साजिश के तहत चुने हुए प्रतिनिधि को परेशान करने की कोशिश की गई तो वह न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *