देहरादून VIDEO : ट्रेन पर चढ़ा सिरफिरा युवक, पकड़ी हाईटेंशन तार, फिर देखिए क्या हुआ

देहरादून : मंगलवार रात हावड़ा से देहरादून आ रही हावड़ा एक्सप्रेस के इंजन की छत पर एक सिरफिरा चढ़ गया। इससे मौके पर अफरा तफरी मच गई। युवक ने हाईटेंशन तार को पकड़ लिया और आत्महत्या की कोशिश की।। लेकिन मौके पर लोग और पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने युवक को गंभीर अवस्था में कोरोनेशन अस्पताल में भर्ती कराया है। जानकारी मिली है कि हाईटेंशन तार को पकड़ने के कारण युवक 30 प्रतिशत झुलस गया है।

मिली जानकारी के अनुसार बीती रात करीब पौने 9 बजे हावड़ा से देहरादून आ रही हावड़ा एक्सप्रेस को हर्रावाला रेलवे स्टेशन क्रास करने के बाद मियांवाला के नजदीक किसी ने चेन खींच दी। इससे ट्रेन की रफ्तार धीमी हो गई। इस दौरान लोको पायलट को पटरी पर एक युवक लेटा नजर आया। लोको पायलट ने ट्रेन को रोका और युवक के पटरी पर लेटे होने की सूचना अधिकारियों को दी। ट्रेन को रुका देख युवक दौड़कर ट्रेन के इंजन की छत पर चढ़ गया और हाईटेंशन तार को छू लिया। करंट ने युवक को इंजन की छत पर पटक दिया।

आरपीएफ ने ओएचई सप्लाई रुकवाकर स्थानीय पुलिस की मदद से युवक को इंजन से उताकर कोरोनेशन अस्पताल में भर्ती कराया, जिसके बाद ट्रेन को देहरादून रेलवे स्टेशन के लिए रवाना किया गया। हर्रावाला चौकी इंचार्ज धनंजय सिंह ने बताया कि युवक करंट लगने से 30 फीसद झुलस गया है। अस्पताल में भर्ती युवक फिलहाल बोलने की स्थिति में नहीं है। युवक नेपाल का रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस व रेलवे की टीम युवक की पहचान के लिए अस्पताल गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *