हरिद्वार से बड़ी खबर : दुकानदार बेच रहा था ब्रांडेड कंपनी का नकली पेंट, टीम ने मारा छापा, दुकान सील
हरिद्वार : हरिद्वार जिले के लक्सर से बड़ी खबर है। बता दें कि यहां पुलिस ने एक दुकान में छापा मारकर दुकान को सील कर दिया है। दरअसल लक्सर के सुल्तानपुर स्थित समीर हार्डवेयर का दुकानदार ब्रांड के नाम पर नकली पेंट बेच रहा था। शिकायत पर पुलिस ने उसकी दुकान पर छापा मारा और दुकान को सील कर दिया। पुलिस ने भारी मात्रा में कंपनी का नकली पेंट बरामद किया है। पुलिस ने सभी नकली पेंट को कब्जे में लेकर दुकान को सीज कर दिया है। तहरीर के आधार पर दुकानदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के मयूर विहार निवासी विजय कुमार ने तहरीर देकर बताया कि वह एसजीआर, आईपीआर कंसलटेंसी एलएलपी इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर के पद पर नियुक्त हैं। उन्हें पिछले कई दिनों से मार्केट से नकली पेंट बनाने और बेचने की शिकायत मिल रही थी, जिस कारण उन्हें कंपनी ने मार्केट सर्वे की जिम्मेदारी दी गई है। इसी दौरान उन्हें पता चला कि तनवीर मैसर्स के नाम से सुल्तानपुर में एक दुकान है, जिस पर नामी कंपनी एशियन पेंट कंपनी के नकली पेंट तैयार कर बेचा जाता है।
विजय कुमार ने बताया कि शिकायत की सत्यता को जांचने के लिए कंपनी ने दिल्ली के विनोद नगर निवासी चंद्रकांत ने एशियन पेंट एसीई 10 लीटर की बाल्टी 29 अक्टूबर 2021 को खरीदी, जिसे कंपनी की प्रयोगशाला में जांच के दौरान नकली पाया गया। इस पर चंद्रकांत ने लक्सर कोतवाली आकर पूरी जानकारी पुलिस को दी, जिस पर पुलिस ने तत्काल ही छापामार कर भारी मात्रा में नकली पेंट बरामद किया है।
कोतवाली प्रभारी प्रदीप चौहान ने बताया कि पुलिस ने नकली पेंट की सभी बाल्टी को कब्जे में लेकर दुकान को सील कर दिया है। जांच के दौरान पता चला कि समीर हार्डवेयर की दुकान स्वामी तनवीर है, जो नकली एशियन पेंट्स बनाकर बेच रहा था। उसके द्वारा कंपनी व राज्य सरकार को धोखा देकर राजस्व की हानि की जा रही थी। पुलिस ने इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर विजय कुमार की तहरीर पर आरोपी दुकान मालिक के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।Share