नैनीताल आने वाले सैलानियों के लिए जरुरी खबर, ये अनिवार्य, वरना नहीं मिलेगी एंट्री
नैनीताल: देश मे नए वैरिएंट से दहशत फैल गई है। उत्तराखंड में भी इस वैरिएंट को लेकर हड़कंप मचा हुआ है और सरकार ने सतर्कता बरतने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं। हम बात कर रहे हैं नए वैरिएंट ओमिक्रोन की जिसका पहला मामला साउथ अफ्रीका में सामने आया था। इस वायरस को लेकर उत्तराखंड में अलर्ट जारी कर दिया गया है। सीएम धामी ने कोविड सैम्पलिंग के दायरे को बढ़ाने के निर्देश दिए गए है। बाहरी राज्यों के लोगों के लिए एक बार फिर से उत्तराखंड में प्रवेश करना आसान नहीं है। बॉर्डरों पर चेकिंग की जा रही है।
कोविड के बढ़ते मामलों और कोविड के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के सम्भावित खतरे को देखते हुए मुख्यमंत्री ने सीएम आवास में शासन के वरिष्ठ अधिकारियों और जिलाधिकारियों के साथ विस्तार से समीक्षा की। उत्तराखंड में पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए नैनीताल प्रशासन ने गाइडलाइन जारी की है। जिला प्रशासन ने होटल एसोसिएशन को निर्देश दिए हैं कि नगर में रूकने वाले पर्यटकों के पास वैक्सीन की डबल डोज का सर्टिफिकेट या फिर आरटीपीसीआऱ रिपोर्ट होना बेहद जरूरी है।
एसडीएम प्रतीक जैन ने कहा कि सुरक्षा जरूरी है और लापरवाही बिल्कुल बर्दास्त नहीं की जाएगी। पर्यटकों को कमरा देने से पहले कोरोना वैक्सीन व कोरोना जांच रिपोर्ट लेना होटल के लिए अनिवार्य कर दिया गया है। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की टीम बाजार में घूमेगी और रैंडम सैंपलिंग करेगी।