उत्तराखंड : युवती के अंकल बोलने पर भड़क गया दुकानदार, पीट-पीटकर किया अधमरा, अस्पताल में भर्ती
बीएससी की छात्रा को एक दुकानदार को अंकल बोलना भारी पड़ गया। दुकानदार ने गुस्से में आकर छात्रा की पिटाई कर दी। छात्रा अस्पताल में भर्ती है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। उसे ऑक्सीजन लगाया गया है। जानकारी मिली है कि छात्रा के सिर और पेट में गंभीर चोेटें आई हैं। छात्रा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसर मोहल्ला इस्लामनगर निवासी बीएससी की छात्रा निशा (18) पुत्री मकसूद अहमद 19 दिसंबर को खटीमा रोड स्थित एक दुकान से बैडमिंटन खरीदकर लाई थी। बैडमिंटन टेड़ा होने पर निशा मंगलवार को उसे बदलने के लिए दुकानदार के पास पहुंची। अस्पताल में भर्ती घायल छात्रा निशा ने बताया कि उसने दुकानदार से कहा कि अंकल बैडमिंटन टेड़ा है। इसे बदल दीजिए। तो वो भड़क गया।
छात्रा ने आरोप लगाया कि दुकानदार को अंकल कहते ही दुकानदार भड़क गया और अभद्र भाषा का प्रयोग किया। छात्रा का आरोप है कि जब उसने विरोध किया तो दुकानदार ने उसका सिर काउंटर पर दे मारा। उसके बाद उसे जमीन में गिराकर लात-घूंसे बरसाए। इससे वह बेसुध हो गई। परिजन उसे गंभीरावस्था में अस्पताल लेकर पहुंचे। हमले के बाद छात्रा डरी सहमी है।
इस मामले में सितारगंज सीओ ओमप्रकाश शर्मा ने जानकारी दी कि बीएससी की छात्रा को पीटने के मामले में आरोपी व्यापारी के खिलाफ तहरीर आने पर कार्रवाई की जाएगी। इस तरह की घटना बर्दाश्त नहीं की जाएगी।