VIDEO : उत्तराखंड से आज की सबसे बड़ी खबर, कांग्रेस भवन के अंदर प्रदेश महामंत्री की पिटाई

उत्तराखंड कांग्रेस से आज की सबसे बड़ी खबर है। बता दें कि एक ओर हरीश रावत की नाराजगी को हाईकमान खत्म करने में जुटा है तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के कार्यकर्ता पार्टी की छवि खराब करने में जुटे हैं। बता दें कि आज कांग्रेस भवन के अंदर एक गुट के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश महामंत्री राजेंद्र शाह की पिटाई कर दी। कहा जा रहा है कि जिन्होंने राजेंद्र शाह की पिटाई की है वह हरीश रावत के समर्थक हैं हालांकि पिटाई करने वालों ने इससे साफ इंकार किया और कहा कि हरीश रावत के समर्थक नहीं है। बल्कि राजेंद्र शाह ने उन्हें गाली दी इसलिए उनकी पिटाई की।।

हरीश रावत ने ट्वीट कर प्रदेश प्रभारी पर सवाल खड़े किए हैं तो उनके समर्थक हादसे एग्रेसिव नजर आ रहे हैं। वहीं राजेंद्र शाह सोशल मीडिया में हरीश रावत और ऐसे कांग्रेसी नेताओं पर सवाल खड़े कर रहे हैं जो प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव के खिलाफ सोशल मीडिया में अनाप-शनाप बातें लिख रहे हैं। आपको बता दें कि इससे पहले भी कई बार राजेंद्र शाह के साथ मारपीट हो चुकी है। राजेंद्र शाह पर आरोप है कि उन्होंने हरीश रावत के खिलाफ अपशब्द कहे जिससे सुन हरीश रावत के समरथक भिड़ गई। हालांकि पिटाई करने वालों ने कहा कि वो हरीश रावत के समर्थक नहीं है,

राजेन्द्र शाह ने फेसबुक पर लिखा की कांग्रेस के मेरे साथियों पिछले 12 घंटों से लगातार श्री देवेन्द्र यादव,प्रभारी उत्तराखंड के खिलाफ कुछ लोग अनर्गल व अपने अधिकार छेत्र से बाहर निकलकर टिप्पणियों की बौछार कर रहे हैं जो बिल्कुल अनुचित है जब से उन्होंने प्रदेश का प्रभार संभाला है तब से लगातार पूरे प्रदेश के दूरस्त इलाकों में घूम घूम कर हर कांग्रेस के साथी के साथ मिलकर कांग्रेस को मजबूती प्रदान करने का कार्य कर रहे हैं । उत्तराखंड में पहली बार किसी प्रभारी को जमीनी स्तर पर कार्य करते हुए देख रहा हूँ जिसका असर भी स्पष्ठ धरातल पर नजर आ रहा है,इससे पहले भी बहुत प्रभारी आते थे सुबह बात की शाम को दिल्ली वापिस ? राहुल गाँधी जी की रैली के बाद जो कांग्रेस का वातावरण पूरे प्रदेश में बना था इन तमाम बयानों से वो खत्म हो रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *