उत्तराखंड : युवक पर चढ़ा सेल्फी लेने का बुखार, 150 मीटर गहरी खाई में गिरा, SDRF को डाला मुसीबत में
नैनीताल : सेल्फी और रील्स का क्रैज युवा पीढ़ी में बढ़ता जा रहा है। जहां देखों वहां सेल्फी लेने की होड़ लगी है। चाहे कोई सेलीब्रिटी हो या कोई ऊंची चोटी, बस सेल्फी लेनी है। कई युवा अपनी जान जोखिम में डालकर सेल्फी लेते हैं और कइयों को अपनी जिंदगी तक से हाथ धोना पड़ा है।
एक ऐसा ही रिस्की मामला नैनीताल से सामने आया है। बता दें कि बीते दिन एक युवक की सेल्फी लेने के चक्कर में जान जाते जाते बची। बता दें कि युवक दोस्तों के साथ हल्द्वानी से नैनीताल घूमने गया था और सबने शराब पी और घूमने निकल गए। तभी तुषार नाम के युवक को सेल्फी लेने का बुखार चढ़ा और वो पहाड़ की ऊंचाई से सेल्फी लेने लगा।
मिली जानकारी के मुताबिक नैनीताल के सराय खान रोड के पास एक युवक सेल्फी ले रहा था. तभी उसका पांव फिसल गया और वो 150 मीटर गहरी खाई में गिर गया। इसके बाद एसडीआरएफ की टीम उसे बचाने के लिए घटना स्थल पर पहुंची। यहां रात के अँधेरे में एसडीआरएफ की टीम को कड़ी मशक्क्त के बाद युवक को गहरी खाई से बाहर निकाला। एसडीआरएफ की टीम ने रात के अंधेरे में पहले 4 किलोमीटर जंगल में पैदल मार्ग तय करके युवक को मुख्य मार्ग तक पहुंचाया। जिस युवक की जान बचाई गयी है ,उसकी पहचान हल्द्वानी निवासी तुषार कुमार पुत्र बलीराम के रूप में हुई है।