देखिए VIDEO : मसूरी-नैनीताल समेत कई पहाड़ी जिलों में बर्फबारी, खिले पर्यटकों के चेहरे
देहरादून : उत्तराखंड में एक बार फिर से मौसम ने करवट बदल ली है। बीती रात मसूरी समेत नैनीताल बदरनीथ केदारनाथ में बर्फबारी हुई। बीती रात मसूरी में बर्फ की फाहें गिरी जिससे व्यापारियों और पर्यटकों के चेहरे खिल उठे। बर्फबारी के अलर्ट को देखते हुए उत्तराखंड के पर्यटक स्थलों और पहाड़ी जिलों के पर्यटक स्थलों में भीड़ बढ़ने की संभावना है। नैनीताल में भी बर्फ की फाहें गिरीं। वहीं बता दें कि आज देर रात तक मसूरी और नैनीताल में हिमपात की संभावना बनी थी। इससे मैदान में भी ठंड बढ़ गई है।
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अगले 4 दिन पहाड़ी जिलों में बारिश-बर्फबारी के आसार बने रहेंगे। इससे मैदानों में भी ठंड में इजाफा हो सकता है। मसूरी और नैनीताल समेत केदारनाथ-बदरीनाथ, गंगोत्री-यमुनोत्री में बर्फबारी हुई। देर रात तक मसूरी में हिमपात की संभावना बनी हुई थी। उधर, नैनीताल में भी शाम को कुछ देर बर्फ के फाहें गिरीं। ऐसे में सैलानियों की संख्या बढ़ने के आसार हैं।
देश में ओमिक्रोन का खतरा बढ़ गया है ऐसे में बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों की संख्या में अगर इजाफा होता है और चेंकिंग में लापरवाही बरती जाती है तो आने वाले समय में उत्तराखंड में ओमिक्रोन को लेकर स्थिति खराब हो सकती है।