BJP विधायक देशराज कर्णवाल का विवादित बयान, दावेदारों को बताया उड़ती मक्खियां, कहा- मैं गुड़ हूं
रुड़की की झबरेड़ा विधानस बीजेपी विधायक ने एक बार फिर से विवादित बयान दिया है। बता दें कि देशराज कर्णवाल टिकट दावेदारी को लेकर लगातार विवादित बयान दे रहे हैं। इससे पहले उन्होंने कुत्ते भौंकने वाला बयान मीडिया को दिया था। जिसके बाद एक बार फिर से उन्होंने टिकट दावेदारी को लेकर दिए बयान में कुछ ऐसा कह दिया कि फिर से उनकी किरकिरी हो रही है।
जी हां बता दें कि इस बर झबरेड़ा से भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल ने टिकट पाने के लिए बहुत सारी मक्खिया विधानसभा में प्रवेश कर चुकी हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश भर के विधायकों में से सबसे ज्यादा काम उन्होंने किया है। उन्होंने कहा कि ये रिकॉर्ड है कि देश भर के विधायकों में से सबसे ज्यादा काम किया। उन्होंने कहा कि वो गुड़ हैं और गुड़ को देखकर बहुत सी मक्खियां गुड़ पर चिपकने की कोशिश कर रहीं हैं। देशराज कर्णवाल ने कहा कि वह उन मक्खियों से अपील करना चाहते हैं कि वह गुड़ पर बैठने की कोशिश ना करें और ऊपर ही उड़े वरना मक्खी के पैर चिपक जाएंगे तो फिर वो उड़ नहीं पाएंगे।
मतलब साफ तौर पर देशराज कर्णवाल ने दावेदारों को मक्खियां करार दिया और खुद को गुड़। वो यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि दर्जनों मक्खियां उनके विधानसभा क्षेत्र में इस समय मंडराने का काम कर रही है जो भाजपा का टिकट लेने की फिराक में हैं लेकिन उनके मंसूबे कभी कामयाब नहीं होने देंगे ।वह ऐसे भाजपा का टिकट मांगने वाले ऐसे दावेदारों को चेतावनी देना चाहते हैं कि वह देशराज कर्णवाल रूपी गुड़ से दूर रहें। अगर इस गुड पर किसी मक्खी का साया पड़ा तो उनके लिए अच्छा नहीं होगा.