नए साल पर डायवर्ट रहेगा देहरादून-मसूरी रूट, एसएसपी जन्मेजय खंडूड़ी ने जारी किया प्लान, देखिए रुट
देहरादून: नए साल का जश्न मनाने के लिए लोग भारी संख्या में मसूरी और अन्य पर्यटक स्थलों में पहुंच रहे हैं। इसके चलते वहां वाहनों का दबाव बढ़ जाता है। जाम की स्थिति बन जाती है। पुलिस ने इस समस्या से निपटने के लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं। बाकायदा ट्रैफिक प्लान भी बनाया गया है। अगर आप भी नए साल का जश्न मनाने मसूरी जाना चाहते हैं, तो यह प्लान जरूर देख लें। वरना आपको दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
दिल्ली से रुड़की/सहारनपुर से मोहंड होते हुए मसूरी जाने वाले पर्यटकों के लिए रुट प्लान-
दिल्ली/रुड़की/सहारनपुर-मोहंड-आशारोड़ी-आईएसबीटी शिमला बाईपास-सैन्ट ज्यूड चौक-बल्लुपुर चौक-गढ़ी कैन्ट तिराहा-अनारवाला तिराहा-जोहड़ी गांव-मसूरी रोड़-कुठाल गेट-मसूरी।
दिल्ली से हरिद्वार-ऋषिकेश से जोगीवाला होते हुए मसूरी जाने वाले पर्यटकों के लिए रुट प्लान-
हरिद्वार/ऋषिकेश से हर्रावाला-मोहकमपुर फ्लाईओवर जोगीवाला-यू टर्न कैलाश अस्पताल-पुलिया नं. 6 रिंग रोड़-लाडपुर तिराहा-सहस्त्रधारा क्रासिंग-आईटी पार्क-किरशाली चौक-साईं मन्दिर तिराहा-मसूरी डायवर्जन-कुठालगेट-मसूरी।
मसूरी से दिल्ली/सहारनपुर/रुड़की/ऋषिकेश/हरिद्वार/विकासनगर जाने हेतु वापसी रूट-
मसूरी-कुठाल गेट-ओल्ड राजपुर रोड़-राजपुर-सांई मन्दिर-कृरशाली चौक-आईटी पार्क-तपोवन बाईपास रोड-नालापानी चौक-तपोवन गेट-लाडपुर तिराहा-पुलिया नं. 6-जोगीवाला से ऋषिकेश/हरिद्वार/आईएसबीटी की ओर जा सकेंगे।
वाहनों पर प्रतिबंध
नए साल की पूर्व संध्या 31 दिसंबर को मसूरी डाईवर्जन व बाटाघाट चौकपोस्ट से मसूरी आने वाले भारी वाहनों को 31 दिसंबर से 1 जनवरी तक के लिए पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है। इस दौरान केवल आवश्यक सेवा वाले वाहनों को उक्त प्रतिबन्धित समय में आवागमन की छूट रहेगी। मसूरी से देहरादून आने वाले सभी वाहनों को कुठालगेट से ओल्ड राजपुर रोड़ की तरफ डायवर्ट किया जायेगा। इसी प्रकार देहरादून से मसूरी जाने वाले वाहनों को मसूरी डायवर्जन से कुठालगेट होते हुए मसूरी भेजा जायेगा। दोनों मार्ग वन वे रहंेेगे।
मसूरी में वाहनो के लिए पार्किंग प्लान
जो वाहन किंग्रेग होते हुए लाईब्रेरी की तरफ जायेंगे उन वाहनों को लाईब्रेरी चौक पर डक्क्। पार्किंग (नियर लाईब्रेरी टैक्सी स्टैण्ड ) पर एवं कैम्पटी स्टैण्ड मल्टी स्टोरेज पार्किंग पर पार्क कराया जायेगा ।
लाईब्रेरी व कैम्पटी स्टैण्ड पर मल्टी स्टोरेज पार्किंग फुल होने की स्थिति में मॉर्डन स्कूल की पार्किंग पर वाहन पार्क कराये जायेंगे ।
यदि लाईब्रेरी टैक्सी स्टैण्ड व कैम्प्टी स्टैण्ड पर मल्टी स्टोरेज पार्किंग फुल हो जायेगी तब छोटे वाहनों को किंग ग्रेग से पिक्चर पैलेस की तरफ भेजे जायेंगे, एवं बडे वाहनों को किंग ग्रेग पर बनी पार्किंग पर ही पार्क कराये जायेंगे ।
यदि पिक्चर पैलेस पर डक्क्। पार्किंग व अन्य पार्किंग फुल हो जायेगी तब वाहनों को किंग ग्रेग से बडा मोड़ की ओर सड़क किनारे पार्क कराये जायेंगे । किंग ग्रेग से बडे मोड़ तक मार्ग वन वे रहेगा ।
लाईब्रेरी से किंग ग्रेग तक के मार्ग पर अत्यधिक ट्रैफिक दबाव होने की स्थिति में प्लान के मुताबिक देहरादून से मसूरी आने वाले वाहनों को गज्जी बैण्ड से हाथीपावं तिराहे की ओर डायवर्ट कर वेवर्ली चौक से जीरो प्वाईंट की ओर भेज दिया जायेगा ।
मसूरी क्षेत्रान्तर्गत वाहन पार्किंग
पिक्चर पैलेस से लंढौर रोड़, जैन धर्मशाला तक रोड़ के दाहिनी ओर और नगर पालिका पार्किगं। कम्पनी गार्डन रोड़, एमडीडीए की लाईब्रेरी पार्किंग, नगर पालिका जाने वाली सड़क पर, पिक्चर पैलेस टैक्सी स्टैंड, सइलेशन पार्किंग पिक्चर पैलेस, एमडीडीए पार्किंग लंढौर, टॉउन हाल पार्किंग नगर पालिका कुलड़ी और किंग ग्रेग पार्किंग स्थलों पर वाहन पार्क किए जाएंगे। साथ ही जरूरत पड़ने पर देहरादून में भी रूट डायवर्ट किए जा सकते हैं।
पुलिस की अपील
कृपया जीपीएस रूट का प्रयोग न करें, डायवर्ट रूट का प्रयोग करें ।
पहाडी क्षेत्र में कृपया अपने लेन में ही चलें ।
वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थल में ही पार्क करें ।
शराब पीकर वाहन न चलाएं ।