उत्तराखंड : जौनसार बावर की ऊंची चोटियों पर जमकर बर्फबारी, ये हाईवे हुआ बंद, फंसे पर्यटक…देखिए फोटो
विकासनगर : उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदल गया है। ऊंचाई वाले इलाकों में जमकर बर्फबारी हो रही है। गंगोत्री, बदरीनाथ, केदारनाथ, मुखबा, चकराता, जौनसार बावर में जमकर बर्फबारी हुई। पर्यटकों ने जमकर लुत्फ उठाया लेकिन परेशाना का सामना भी करना पड़ा क्योंकि मसूरी-चकराता-त्यूणी हाईवे बंद हो गया है।
मिली जानकारी के अनुसार जौनसार बावर की ऊंची चोटियों पर हुई बर्फबारी से मसूरी-चकराता-त्यूणी हाईवे गुरुवार को यातायात के लिए बंद हो गया। हाईवे पर चकराता से आगे जाड़ी गांव से लेकर लोखंडी व देववन के बीच करीब 1 फीट बर्फ पड़ने से वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है।ऊंचे इलाकों में हिमपात के चलते मौसम खुशनुमा हो गया। लोखंडी में हुई बर्फबारी के चलते हाईवे पर खड़े कई वाहन बर्फ की सफेद चादर से ढक गए। लेकिन इस बर्फबारी से ऊंचाई वाले इलाकों में रहने वाले लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पानी की किल्लत भी हो रही है।
आपको बता दें कि बर्फबारी के कारण मकानों की छत ढक गई और पानी के स्रोत जम गए हैं। ग्रामीण क्षेत्र जहां बर्फबारी हुई, उनके लिए बनी पेयजल लाइनों में आपूर्ति बाधित है, लोग बर्फ पिलाकर किसी तरह गुजारा चला रहे हैं। लोखंडी क्षेत्र में हाईवे पर जमी बर्फ की मोटी परत से गुरुवार सुबह आसमान पर छाए बादलों के बीच से निकली हल्की धूप का नजारा देखते ही बना है।जौनसार बावर के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी का विहंगम नजारा देखने के लिए पर्यटक भी पहुंचने लगे। देश के कई राज्यों से पहुंचे पर्यटकों ने मसूरी-चकराता-त्यूणी हाईवे पर लोखंडी से कनासर-देववन के बीच हुई बर्फबारी का आनंद उठाया।