देहरादून : कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे गुस्साए भाजयुमो नेता, हुई जबरदस्त झड़प, PM की सुरक्षा में चूक का मामला

देहरादून: पंजाब में पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई चूक का मामला गर्मा गया है। जगह जगह कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है। पंजाब सीएम के पुतले फूंके जा रहे हैं। वहीं इसी से नाराज होकर आज भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस मुख्यालय का घेराव किया और जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने एश्ले हॉल चौक पर बैरिकेडिंग लगाए लेकिन प्रदर्शनकारी बैरिकेडिंग लांघकर कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय के पास पहुंच गए. पुलिस से तीखी नोंकझोंक हुई।

बता दें कि इस दौरान भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच तीखी नोकझोंक हुई. झड़प होने को थी। ये देख पुलिस ने किसी तरह भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को रोका। माहौल गर्मा गया। पुलिस ने बमुश्किल भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को रोका और एश्ले हॉल चौक की तरफ ले गई. वहां भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने नेहा जोशी के नेतृत्व में पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी का पुतला दहन किया और नारेबाजी की।

इस दौरान नेहा जोशी ने कहा कि एक सोची समझी साजिश के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला रोका गया, जिसका भाजपा घोर विरोध करती है. इसके बाद कांग्रेस ने भी एश्ले हॉल चौक पर पीएम मोदी के खिलाफ प्रदर्शन किया. लालचंद शर्मा का कहना है कि देश के पीएम मोदी की सुरक्षा में यदि चूक हुई है तो उसकी कार्रवाई गृहमंत्री को करनी चाहिए थी, क्योंकि उनके अंडर में ही प्रधानमंत्री के लिए रास्तों की वैकल्पिक व्यवस्था बनाई जाती है. पंजाब के मुख्यमंत्री पर लगातार भाजपा आरोप लगा रही है. जबकि सत्यता यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में भीड़ नहीं थी, यह भारतीय जनता पार्टी का राजनीतिक षड्यंत्र है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *