जहां हुई पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक, वहीं मिली पाकिस्तानी नाव, BSF अलर्ट
पंजाब के जिस फिरोजपुर जिले में प्रधानमंत्री की सुरक्षा में गंभीर चूक हुई उसी जिले में एक पाकिस्तानी नाव मिली है। ये नाव सतलुज नदी में मिली है। बीएसएफ ने इसे बरामद किया है। नाव के मिलने से सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। 5 जनवरी को हुई घटना को देखते हुए इसे भी एक गंभीर घटना माना जा रहा है। सुरक्षा एजेंसियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है। यह पता लगाया जा रहा है कि यह नाव यहां कब आई, इसमें कौन लोग सवार थे और इसे यहां लाए जाने का मकसद क्या था।
संदिग्ध पाकिस्तानी नाव जहां से बरामद की गई है, वहां से सतलुज नदी पाकिस्तान से भारत में दाखिल होती है। नाव मिलने के बाद जांच एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी है कि नाव आकस्मिक आ गई है या इसमें सवाल होकर कोई आया था। बता दें कि जहां पीएम मोदी का काफिला बीते दिनों फंसा था वो फिरोजपुर प्रदेश का काफी संवेदनशील इलाका माना जाता है। इसकी सीमाएं पाकिस्तान से लगती हैं। हथियारों के साथ साथ ड्रग्स की भी यहां धडल्ले से तस्करी होती है।