उत्तराखंड : उप कोषागार में करीब 38.50 लाख रूपए के गबन का मामला, एक लेखाकार की हो चुकी है मौत
पौड़ी गढ़वाल : पौड़ी गढ़वाल के श्रीनगर उप कोषागार में करीब 38.50 लाख रूपए के गबन का मामला सामने आया है। ऐसा ही एक मामला टिहरी से सामने आया था जहां करोड़ों की ठगी की गई थी। लेकिन इस मामले का खुलासा होने पर आरोपियों ने उक्त रकम उप कोषागार में वापस जमा भी कर दी है। इस मामले में पुलिस ने एक कर्मचारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जबकि एक कर्मचारी की मौत हो चुकी है।
आपको बता दें कि श्रीनगर उप कोषागार के ट्रेजरी ऑफिसर नन्दन सिंह खत्री उपकोषधिकारी ने श्रीनगर कोतवाली में तहरीर सौंपते बताया कि कोषागार में कार्यरत लेखाकार सुभाष चंद और लेखाकार स्व. हरि दर्शन बिष्ट की ओर से दस्तावेजों में हेर-फेर किया गया है और साढ़े 38 लाख रुपए का गबन किया है। शिकायत मिलने पर पुलिस ने जांच की कार्रवाई शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि इन लेखाकारों की ओर से मृतक रिटायर कर्मियों के फर्जी दस्तावेजों और फर्जी अकाउंट के जरिए ये पूरा फर्जीवाड़ा किया गया है. अब इस मामले की पूरी जांच कोतवाली श्रीनगर एसएसआई रणवीर रमोला कर रहे हैं.जांच ऑफिसर एसएसआई रणवीर रमोला ने बताया कि मामले में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. जिन लोगों के नाम सामने आ रहे हैं, सभी को जांच के दायरे में लाया जा रहा है. जल्द मामले में गिरफ्तारी की जाएगी.
श्रीनगर के एसएसआई रणवीर रमोला ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों ने साल 2016 से 2019 के बीच 75 मृतकों को जीवित दिखाकर उनको मिलने वाली पेंशन राशि अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी थी। इस मामले में उप कोषाधिकारी नंदन सिंह खत्री ने सोमवार देर शाम कोतवाली में लेखाकार सुभाष चंद्र और सहायक लेखाकार हरि दर्शन सिंह बिष्ट के खिलाफ तहरीर दी। दोनों ने मृतक पेंशनर्स की पेंशन बंद करने के बजाय पेंशन की धनराशि अपने खातों में डाली है। इस जालसाजी में सुभाष पर 17 लाख 34 हजार 424 रुपए और हरि दर्शन बिष्ट पर 21 लाख 26 हजार 993 रुपये का गबन के साथ ही यूजर आईडी एवं पासवर्ड का उपयोग कर कंप्यूटर सिस्टम और साफ्टवेयर से अनाधिकृत छेड़छाड़ का आरोप है। इसके लिए दोनों ने अपने बैंक खातों का प्रयोग किया।
उप कोषाधिकारी नंदन सिंह खत्री ने बताया कि मामले का खुलासा होने पर सुभाष चंद्र के साथ ही हरि दर्शन बिष्ट के परिजनों ने यह रकम वापस ट्रेजरी में जमा करवा दी है। विवेचना कर रहे एसएसआई रमोला ने कहा कि तहरीर के आधार पर लेखाकार सुभाष के खिलाफ सरकारी धन के गबन एवं अन्य धाराओं में केस दर्ज दर्ज हो गया है। उन्होंने कहा कि इस मामले के दूसरे आरोपी हरि दर्शन सिंह बिष्ट की मौत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि पूरी जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।