VIDEO : आखिर किसे मारा लैंसडाउन विधायक ने ताना, कहा- मेरी पार्टी भी एक और पत्नी भी एक, औरों के पास हैं बहुत विकल्प!
देहरादून : उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी में उत्तर प्रदेश से लेकर उत्तराखंड में घमासान जारी है. जहां किशोर से सारी जिम्मेदारियां लेकर पार्टी ने सबकों चौकाया तो वहीं टिकट की दावेदारी को लेकर जो भाजपा विधायक कर रहे हैं उससे हलचल मची हुई है। मंत्री विधायक एक परिवार दो टिकट की मांग कर रहे हैं जिससे भाजपा की टेंशन बढ़ गई है।
वहीं चुनाव से पहले लैंसडाउन विधायक और हरक सिंह रावत के बीच तनातनी देखने को भी मिल रही है। लैंसडाउन विधायक को शायद टिकट कटने का डर है क्योंकि लैंसडाउन विधानसभा में हरक संक्रिय हैं। वो अपनी पुत्र वधू के लिए टिकट की मांग कर रहे हैं कहीं ऐसा तो नहीं कि हरक अपनी बहू को लैसडाउन विधानसभा सीट से चुनाव लड़ाने का मन बनाएं हुए हैं और पार्टी से टिकट मांग रहे हैं।
क्योकि जो बयान दिलीप सिंह रावत ने दिया उससे साफ है कि उनका हरक सिंह से टशन है। जी हां हबीते दिन बीजेपी के विधायक अपने मंत्री हरक सिंह रावत पर तंज कसते हुए बड़ा बयान दिया है. दरअसल, बीते कुछ दिनों से लगातार हरक सिंह रावत की पुत्रवधू अनुकृति गुसाईं के लैंसडाउन से टिकट लेने की चर्चाओं से लैंसडाउन में वर्तमान विधायक दिलीप रावत की चिंताएं बढ़ी हुईं हैं. इसी बीच यह भी चर्चाएं थी कि लैंसडाउन से बीजेपी के विधायक दिलीप रावत कांग्रेस में जा सकते हैं. लेकिन दिलीप रावत ने इसका खंडन किया है. दिलीप रावत ने अब हरक सिंह रावत पर तंज कसा है. लैंसडाउन से बीजेपी विधायक दिलीप रावत ने बीजेपी के मंत्री हरक सिंह रावत पर तंज कसते हुए कहा है कि हम बीजेपी के सच्चे सिपाही हैं और मेरी एक ही पार्टी एक ही विधानसभा सीट और एक की धर्मपत्नी है.
इस बात को लेकर उन्होंने कांग्रेस से बीजेपी में आए हरक सिंह रावत पर तंज कसा है और यह संदेश देने की कोशिश की है कि हरक सिंह रावत के लिए विकल्प काफी है. लेकिन उनके लिए कोई विकल्प नहीं है।