ऋषिकेश : महिला को सम्मोहित करने वाला बाबा गिरफ्तार, 9 लाख रुपये के जेवरात बरामद, बड़े-बड़े नेताओं में है पैठ

ऋषिकेश पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. पुलिस ने एक ऐसे बाबा को गिरफ्तार किया है जो महिलाओं को समोहित करके जेवरात को लूटता था। बता दें कि इस बाबा ने महिला को सम्मोहित कर 9 लाख रूपए के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया, मामले की जानकारी पुलिस को लगी तो एसओजी देहात व कोतवाली ऋषिकेश की संयुक्त ने बाबा को 9 लाख रुपए के जेवरात के साथ गिरफ्तार किया है।

गढ़वाल ज्वैलर्स के ओनर हितेंद्र सिंह पंवार ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। बताया कि पत्नी मानसिक समस्या से जूझ रही है, इसी का फायदा उठाकर एक बाबा ने आध्यात्मिक रूप से उपचार करने के बहाने अपने निवास स्थान पर बुलाया। बताया कि बाबा ने दिसंबर 2019 से अब तक एक रुद्राक्ष की माला, सोने का ब्रेसलेट, रुद्राक्ष का ब्रेसलेट, सोने की माला, सोने की 04 अंगूठी, तुलसी की माला तथा कुछ रुपए नगद भी लिए गए हैं। पुलिस ने मामले को लेकर बाबा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।

कोतवाल शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि आरोपी के निवास स्थान नेचर विला, नंबर 21 पर दबिश दी गई। जहां से आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई। आरोपी से सोने चांदी का सामान भी बरामद किया गया है। कोतवाल ने आरोपी की पहचान योगी प्रियव्रत अनिमेश उर्फ महेंद्र रोड उर्फ रोबिन खलीफा पुत्र सुल्तान सिंह निवासी आजाद नगर, थाना मॉडल टाउन पानीपत हरियाणा के रूप में कराई।

कोतवाल ने बताया कि आरोपी पर हरियाणा में भी तीन मुकदमें पंजीकृत हैं। जानकारी मिली है कि गिरफ्तार बाबा के बड़े-बड़े नेताओं से और नौकरशाहों से संबंध है। गिरफ्तार बाबा की फेसबुक पर कई फोटो हैं। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि बाबा की बड़ी पैठ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *