तो क्या चौबट्टाखाल विधानसभा में हरक और सतपाल महाराज के बीच होगी कांटे की टक्कर? पढ़िए पूरी खबर

देहरादून भाजपा से निष्कासन के बाद हरक सिंह रावत ने बहु समेत कांग्रेस का दामन थाम लिया है और वह अब कांग्रेस ने काफी खुश है। यह बात खुद उन्होंने आज मधुबन होटल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कही। हरक रावत ने कहा कि कांग्रेस में वे सहज महसूस कर रहे हैं।

फरवरी को कांग्रेस और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर होगी।। एक और जहां कांग्रेस अपनी सरकार आने का दावा कर रही है तो वहीं भाजपा भी इस बार 60 के पार का दावा कर रही है. खबर है कि कांग्रेस बड़े बीजेपी नेता सतपाल महाराज के खिलाफ चौबट्टाखाल सीट से हरक सिंह रावत को उतारने की तैयारी में है. बता दें कि हरक सिंह रावत ने इसको लेकर कोई बयान नहीं दिया है। उन्होंने साफ कहा है कि अगर पार्टी फैसला करती है तो वह चुनाव लड़ेंगे वरना वह पार्टी की जीत दिलाने के लिए मेहनत करेंगे।

शनिवार देर रात कांग्रेस अपने 53 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर चुकी है. हालांकि, इस सूची में हरक सिंह रावत का नाम शामिल नहीं है. सूत्रों की मानें तो पार्टी अब अपने इस नेता के जरिए बीजेपी के दिग्गज नेता और सीएम धामी सरकार में कैबिनेट मंत्री सतापल महाराज को घेरेगी. वो चोबट्टखाल से चुनाव लड़ सकते हैं। हालांकि अभी तक कांग्रेस के किसी पदाधिकारी या हरक ने खुद इस खबर की पुष्टि नहीं की है लेकिन खबर है कि आज रात तक कांग्रेस की दूसरी लिस्ट आ जाएगी।

पौड़ी गढ़वाल जिले का चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र  उत्तराखंड की हॉट सीटों में से एक है. इस पूरे क्षेत्र में महाराज के परिवार का दबदबा रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत इस सीट से विधायक रह चुके हैं. इसके अलावा बीजेपी के एक और मुख्यमंत्री रहे त्रिवेंद्र सिंह रावत भी इसी  चौबट्टाखाल के मूल निवासी हैं. इसलिए भारतीय जनता पार्टी के लिए यह सीट काफी अहम है और कांग्रेस इसे हासिल करने के लिए भरसक प्रयास करने से नहीं चूकेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *