मुस्लिम यूनिवर्सिटी के मुद्दे को उछालकर बुरी फंसी BJP, अब धन सिंह रावत का दरगाह में जाने का वीडियो वायरल
देहरादून: उत्तराखंड में मुस्लिम यूनिवर्सिटी बनाने को लेकर विवाद शुरू हो गया है। कांग्रेस नेता अकील अहमद मुस्लिम यूनिवर्सिटी की स्थापना वाले बयान को लेकर भाजपा कांग्रेस पर हमलावर हुई लेकिन अब भाजपा खुद हिंदू मुस्मिल के मामले में उलझ गई है। जी हां बता दें कि अब कांग्रेस ने भाजपा सरकार के मंत्री धन सिंह रावत की एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की है जिसमे वो दरगाह से बाहर आते दिखाई दे रहे हैं।
बता दें कि भाजपा ने कांग्रेस पर मुस्लिम यूनिवर्सिटी मामले में तुष्टिकरण का आरोप लगाकर खुद के लिए ही मुसीबत खड़ी कर दी है। एक ओर जहां सोशल मीडिया पर भाजपा पर भड़ास निकाली जा रही है तो वहीं भाजपा लगातार इस मामले को लेकर कांग्रेस और पूर्व सीएम हरीश रावत पर निशाने साध रही है। हरदा के एक फोटो से छेड़छाड़ कर उसे वायरल भी किया जा रहा है। वहीं अब इस मुद्दे पर नया मोड़ आ गया है. कांग्रेस पर तुष्टिकरण का आरोप लगा रही बीजेपी खुद फंसती हुई नजर आ रही है। भाजपा के श्रीनगर विधानसभा उम्मीदवार और सरकार में स्वास्थ्य और उच्च शिक्षा जैसे विभागों के मंत्री धन सिंह रावत का एक वीडियो वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में धन सिंह रावत का दरगाह में जाने का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को शेयर कर अब कांग्रेस सने भाजपा को घेरा है। कांग्रेस का कहना है कि भाजपा हमेशा से ही राजनीतिक तुष्टिकरण का खेल खेलती रही है।