उत्तराखंड में आज एक साथ दहाड़ेंगे 2 दिग्गज, एक तरफ राहुल तो दूसरी तरफ मायावती भरेंगी हुंकार
रुड़की। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के चलते राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारकों का देवभूमि आना और विपक्ष पर हमला करना जारी है। इसी कड़ी में आज दो दिग्गज एक साथ उत्तराखंड पहुंच रहे हैं। दोनों दिग्गद अपने प्रत्यासियों के लिए वोट की अपील करेंगे और अन्य पार्टियों पर जमकर बरसेंगे। बता दें कि एक तरफ बसपा की मायावती दहाड़ेंगी तो वहीं दूसरी और राहुल गांधी हुंकार भरेंगे।
आपतो बता दें कि आज गुरुवार रुड़की में बसपा की ओर से चुनावी जनसभा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें मुख्य वक्ता बसपा सुप्रीमो मायावती जनसभा को संबोधित करेंगी। खबर है कि मायावती 1.30 बजे कोर कॉलेज में पहुंचेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगी। तो वहीं दूसरी और राहलु गांधी रुड़की पहुंचेंगे और मंगलौर से प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन के पक्ष में वोट मांगेंगे।इसी के साथ राहुल गांधी जनसभा को संबोधित करेंगे। सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है।
वहीं बता दें कि इसके बाद पीएम मोदी, प्रियंका गांधी समेत यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी उत्तराखंड आएंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे और वोट की अपील करेंगे। कुछ ही दिन मतदान में बचे हैं ऐेसे में राजनीतिक पूरी जान झोंक रहे हैं.