उत्तराखंड VIDEO : वोट मांगने आए थे भाजपा प्रत्याशी, युवक ने लगा दी क्लास, उल्टे पैर भागना पड़ा वापस
देवप्रयाग : उत्तराखंड में मतदान के लिए सिर्फ अब तीन दिन बचे हैं। तीन दिन बाद 14 फरवरी को प्रदेश की जनता प्रत्याशियों के भाग्य के फैसले को मतदान पेटी में बंद करेगी। 10 मार्च को कौन जीता कौन हारा इसका ऐलान हो जाएगा। इससे पहले प्रत्याशियों का चुनाव प्रचार जारी है। डोर टू डोर जाकर प्रत्याशी वोट मांग रहे हैं जहां उनको विरोध का सामना भी करना पड़ा रहा है।
ऐसा ही हुआ देवप्रयाग से विधायक विनोद कंडारी के साथ। देवप्रयाग से विधायक विनोद कंडारी को आज विरोध का सामना करना पड़ा। जिससे अब साफ है कि जनता जागरुक हो गई है। वो डरने वाली नहीं है। जो काम करेगा उसे ही वोट मिलेगा…ये बात जनता ने सही साबित कर दी है। दरअसल हुआ यूं कि आज देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी वोट की अपील करने एक गांव पहुंचे थे जहां उन्हें एक युवक के गुस्से का सामना करना पड़ा। युवक ने एक के बाद एक कर कई सवाल दागे जिसे सुन विनोद कंडारी अपने समर्थकों संग उल्टे पैर वापस लौट गए।
बता दें कि युवक कोरोना काल और लॉकडाउन का मारा था. बेरोजगार हुए युवक ने गुस्सा जाहिर करते हुए विधायक की जमकर क्लास लगाई। हुआ यूं कि गांव में विनोद कंडारी का स्वागत सत्कार कार्यक्रम चल ही रहा था कि इसी दौरान एक युवक भीड़ से आगे आया और विनोद कंडारी पर बिफर पड़ा। युवक ने गुस्से में आकर कहा कि आप लाॅकडाउन के दौरान कहां थे, जब सड़कों पर प्रवासी युवा मदद के लिए तड़प रहे थे? आज आपकी 50 गाड़ियां घूम रही हैं, यह गाड़ियां तब कहां थी, जब प्रवासी पीड़ित युवा आपकी तरफ नजरें गड़ाए बैठे थे।
युवक के सवाल सुन विनोद कंडारी ने उसे समझाने की कोशिश की लेकिन विनोद कंडारी पीड़ित को बोलने से नहीं रोक पाए और खुद ही वापस लौट गए।