उत्तराखंड से बड़ी खबर, प्रचार के दौरान बिगड़ी प्रत्याशी की तबीयत, चक्कर खाकर गिरीं
लालकुआँ : आज चुनाव प्रचार थम गया है। गली मोहल्ले में अब राजनीतिक पार्टियों का शोर शांत हो गया है। शाम 6 बजे से प्रचार पर रोक लग गई है। वहीं आज प्रचार के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि सबकी दिल की धड़कनें बढ़ गई। जी हां बता दें कि लालकुआँ विधानसभा क्षेत्र से बड़ी खबर है। बता दें कि लालकुआं से कांग्रेस से बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ रहीं प्रत्याशी संध्या डालाकोटी की अचानक तबीयत खराब हो गई। मिली जानकारी के अनुसार संध्या डालाकोटी
लालकुआं में जनसंपर्क के दौरान गश खाकर गिर गई। निर्दलीय प्रत्याशी संध्या डालाकोटी के लिए मौके पर एंबुलेंस बुलाई गई। आनन फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया।
जानकारी मिली है कि ये घटना लालकुआं बुद्ध बाजार के निकट प्रचार के दौरान हुई। आनन-फानन में उनके समर्थकों ने 108 एंबुलेंस बुलाई। जाम की स्थिति होने पर 108 एंबुलेंस फंस गई। हालत बिगड़ने पर कार्यकर्ताओं ने निजी वाहन से उनका हल्द्वानी पहुंचाया और बृजलाल अस्पताल भर्ती किया। यहां डॉक्टरों द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है।