बड़ी खबर : उत्तराखंड में 9 बजे तक 5.55% मतदान, देखिए जिले वार वोट प्रतिशत
देहरादून : उत्तराखंड में सुबह 8 बजे से मतदान शुरु हो गया है। बुजुर्ग से लेकर युवा और महिलाएं बढ़ चढ़कर मतदान देने के लिए आगे आ रहे हैं। वहीं बता दें कि अब तक सीएम धामी समेत कई विधायक अपना मत दे चुके हैं। वहीं बड़ी खबर ये है कि सुबह 9 बजे तक उत्तराखंड में 5.15 फीसदी मतदान हो गया है। मतदाताओं में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है।
इन जिलों में इतने प्रतिशत मतदान
अल्मोड़ा में 4.9 % , बागेश्वर में 2.32 %,, चमोली में 3.49 %, चंपावत 4.51 %, देहरादून 5.55 %, हरिद्वार 6.36 %, नैनीताल 5.50 %, पौड़ी 2.91 %, पिथौरागढ़ में 4.55 %, रुद्रप्रयाग 5.41 %, टिहरी में 4.38 %, उधम सिंह नगर में 6.64 %, उत्तरकाशी 2.68 % मतदान हो चुका है। मतदाताओं में भारी उत्साह मतदान को लेकर दिख रहा है। उत्तराखंड के मतदाता अपना अपना वोट अपने मनपसंद प्रत्याशी को दे रहे हैं.
क्या बूढ़े क्या युवा क्या महिलाएं क्या युवतियां हर कोई बढ़ चढ़कर लोकतंत्र के महापर्व पर हिस्सा ले रहा है और अपने मत का प्रयोह कर रहा है।