भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के इस्तीफे का फर्जी ट्वीट वायरल, सदमें में BJP, कांग्रेस की बताई साजिश

देहरादून : उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष समेत पूरे संगठन में एक ट्वीट से एक पोस्ट से सनसनी फैली हुई है। बता दें कि अध्यक्ष मदन कौशिक के वायरल हो रहे ट्वीट में कहा गया है कि वो पद से इस्तीफा दे रहे हैं। जिससे भाजपा में हड़कंप मच गया है। लेकिन मदन कौशिक समेत भाजपा ने इसे ‘फर्जी’ बताया है और इसे कांग्रेस की साजिश करार करते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

वायरल हो रहे इस ट्वीट में दिखाया गया है कि ट्वीट मदन कौशिक ने किया है। ट्वीट में लिखा गया है कि विधानसभा चुनावों में पार्टी की हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए मैं पद से इस्तीफा दे रहा हूं. आगे लिखा है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की लालसा प्रदेश में भाजपा को ले डूबी। उत्तराखंड में 14 फरवरी को मतदान हुआ था और मतगणना 10 मार्च को है। मतदान के बाद वायरल हुये इस ट्वीट से परेशान भाजपा ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया कि चुनाव में संभावित हार से बौखला कर कांग्रेस नेता कौशिक के फर्जी ट्वीट प्रसारित कर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। 

भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा,‘कांग्रेस को अपनी हार साफ दिखाई दे रही है ओर इसलिए उसके नेता भाजपा को लेकर गलत संदेश फैलाने के लिए षड्यंत्र कर रहे हैं और फर्जी ट्वीट प्रसारित कर रहे हैं ।‘ इस बीच, प्रदेश भाजपा के सोशल मीडिया प्रभारी शेखर वर्मा ने देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को एक शिकायत देकर इस मामले में दोषियों पर कडी कार्रवाई की मांग की है। 

शिकायत में कहा गया है कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर प्रदीप नाम के एक व्यक्ति ने ट्विटर का स्क्रीन शॉट लेकर उसे संपादित कर एक गलत पोस्ट डाली है जिससे उत्तराखंड भाजपा समेत कौशिक की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया है। शिकायत के साथ प्रमाण के रूप में स्क्रीन शॉट का प्रिंट आउट भी दिया गया है।      

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *