BREAKING : अब UP की राह पकड़ेंगे उत्तराखंड के भाजपा नेता, योगी के गढ़ में 70 नेता करेंगे चुनाव प्रचार

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव से निपट गए हैं। 10 मार्च को मतदान का रिजल्ट आएगा और ऐलान होगा कि किसकी जीत हुई है और किसकी हार,. कौन प्रत्याशी जीता और कौन हारा। लेकिन इसमे अभी समय है। ऐसे में भाजपा नेता खाली नहीं बैठेंगे बल्की अब वो यूपी की राह पकड़ेंगे।

जी हां बता दें कि उत्तराखंड के भाजपा नेता और पदाधिकारी चुनाव प्रचार के लिए उत्तर प्रदेश की राह पकड़ेंगे। इस बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुरुवार को दिल्ली पहुंच गए। जल्द ही वह बतौर स्टार प्रचारक के रुप में यूपी दौरे पर जा सकते हैं। दूसरी ओर भाजपा ने य़ूपी में चुनाव ड्यूटी के मद्देनजर 70 नेताओं पदाधिकारियों की सूची केंद्रीय नेतृत्व को भेजी है। कार्यक्रम तय होने के बाद यह टीम प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय और प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार के नेतृत्व में यूपी जाएगी। उत्तराखंड भाजपा भी यूपी में चुनाव प्रचार के लिए पार्टी नेताओं व कार्यकर्त्ताओं को भेजने की तैयारी में जुट गई है। इन्हें उन स्थानों पर भेजा जाएगा, जहां उत्तराखंड मूल के व्यक्तियों की संख्या अधिक है।

आपको बता दें कि भाजपा के प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार के अनुसार पार्टी ने उप्र में चुनाव प्रचार के लिए जिन 70 कार्यकर्त्ताओं की सूची केंद्रीय नेतृत्व को भेजी है, उनमें विधानसभा क्षेत्रों के विस्तारक से लेकर विधायक, मंत्री और प्रांतीय पदाधिकारी शामिल है। उप्र में ये सभी चुनाव प्रबंधन में जुटेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *