उत्तराखंड ब्रेकिंग : बच्चे से वोट डलवाने का वीडियो वायरल, यहां दर्ज किया गया मुकदमा
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे एक शख्स एक बच्चे से वोट डलवा रहा है। वीडियो में शख्स बच्चे से ईवीएम का बटन दबाकर वोट करने को कह रहा है और बच्चा वोट डाल भी रहा है। ये वीडियो उत्तराखंड के हल्द्वानी का बताया जा रहा है. वहीं वीडियो वायरल होने के बाद अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज कर लिया है।
भले ही 14 फरवरी को मतदान खत्म हो गया है लेकिन पार्टियों के बीच रार खत्म नही हुई है और लगातार ऐसे वीडियो सामने आ रहे हैं जिससे ईवीएम पर और मतदान प्रक्रिया पर सवाल खड़े हो रहे हैं। बीते दिनों हरीश रावत ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की जिसमे एक ही शख्स सभी पोस्टल बैलेटों पर मुहर लगा रहा है इसकी शिकायत निर्वाचन आयोग से की गई। वहीं एक और वी़डियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जहां एक छोटा बच्चा मतदान केंद्र के अंदर ईवीएम में वोट डालता नजर आ रहा है। एक व्यक्ति के कहने पर बच्चा वोट ईवीएम मशीन का बटन दबा रहा है।
ये वीडियो हल्द्वानी विधानसभा सीट के होने का दावा किया जा रहा है। इस मामले में सहायक रिटर्निंग ऑफिसर-59 हल्द्वानी कमल जोशी ने सोशल मीडिया में ईवीएम के साथ फोटो वायरल करने वाले अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
इस शिकायत में कहा गया है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के माध्यम से संज्ञान में आया है कि हल्द्वानी के किसी मतदेय स्थल से ऐसा किया गया है, इसलिए अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। फिलहाल, पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।