उत्तराखंड ब्रेकिंग : पत्नी और सास की हत्या करने वाले आरोपी ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या

उधमसिंह नगर से बड़ी खबर है। बता दें कि जसपुर में बीते दिनों पत्नी और सास की हत्या करने वाले आऱोपी ने गाजियाबाद में ट्रेन आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने के बाद उत्तराखंड पुलिस सोनू का शव लेने गाजियाबाद पहुंची और पीएम के लिए भेजा।

पुलिस से मिली जानकरी के अनुसार सोनू अय्याश किस्म का आदमी था जो की उसकी बीवी को पसंद नहीं थी. वो घर पर महिला को लाता था जिससे गुस्सा होकर उसकी पत्नी मां के पास चली गई थी। इसीलिए उन दोनों को रास्ते से हटाने के लिए सोनू ने दो दिन पहले अपनी पत्नी निशु (35) और सास जयंती देवी (55) की धारदार हथियार  से हत्या कर दी थी। निशु ने अपनी बहन पिंकी को बताया था कि सोनू का एक लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। कुछ दिन पहले उस लड़की के साथ सोनू को घर में रंगे हाथों पकड़ा था। जिसके बाद पति पत्नी के बीच विवाद हुआ था। तब सोनू ने निशु को मारा पीटा भी था।

पिंकी के अनुसार निशु पुलिस में रिपोर्ट करने जा रही थी तो सोनू ने उसे रोक दिया था और हाथ पैर जोड़कर माफी मांग ली थी। लेकिन इसके बाद भी सोनू अपनी हरकतों से बाज नहीं आया था और निशु ने उसे एक बार फिर उसकी प्रेमिका के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया था। इसके बाद निशु और उसकी मां जयंती देवी सोनू के पीछे पड़ गई थी। बाद में सोनू ने आपा खोकर निशु और उसकी मां जयंती देवी की हत्या कर दी थ। .वारदात को अंजाम देने के बाद सोनू ने अपने बच्चों को किसी परिचित के यहां छोड़कर यूपी के अमरोहा में रहने वाली अपनी बहन को फोन किया। फोन पर सोनू ने बहन को बताया कि उसने अपनी पत्नी और सास को मार दिया है, इसके बाद वो वहां से फरार हो गया है।

मंगलवार सुबह सोनू की लाश गाजियाबाद के कविनगर में रेलवे लाइन के पास मिली है। मृतक के पास पुलिस को उसका आई कार्ड मिला है, जिसके आधार पर उसकी शिनाख्त हुई। गाजियाबाद पुलिस ने जसपुर संपर्क किया तो पता चला कि सोनू अपनी पत्नी और सास की हत्या कर फरार हो गया था। पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह में फोन पर सोनू के ट्रेन से कटने की सूचना की पुष्टि की और कहा कि सोनू के शव को अपने कब्जे में लेने के लिए जसपुर पुलिस गाजियाबाद रवाना हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *