नतीजों से ठीक 3 दिन पहले भाजपा-कांग्रेस में बढ़ी हलचल, उत्तराखंड पहुंचे हरीश रावत सरकार में तोड़-फोड़ के सूत्रधार
विधानसभा चुनाव का परिणाम 10 मार्च को घोषित होगा। इसमे ठीक तीन दिन बचे हैं। परिणाम से ठीक तीन दिन पहले भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय देहरादून पहुंचे जिससे कांग्रेस में हलचल मच गई है। आज भाजपा की अहम बैठक है इससे सियासत गर्मा गई है। हालांकि भाजपा की ये बैठक मतगणना को लेकर है लेकिन विजयवर्गीय के उत्तराखंड आने से कांग्रेस में हलचल मच गई। कैलाश विजयवर्गीय ने बीते दिन पूर्व केंद्रीय मंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशंक के बीच ताजा राजनीतिक हालातों पर चर्चा हुई।
आपको बता दें कि कांग्रेस में इसलिए हलचल मची है क्योंकि साल 2016 में हरीश रावत सरकार में तोड़-फोड़ के सूत्रधार रहे हैं। तब कांग्रेस के 9 विधायकों ने एक साथ कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था। इस पूरे टास्क की कमान उस वक्त कैलाश विजयवर्गीय के हाथों में थी। एक बार फिर से उनके उत्तराखंड आने से कांग्रेस में हलचल बढ़ गई है।
आपको बता दें कि कैलाश विजयवर्गीय ने बीते दिन दोपहर को रमेश पोखरियाल निशंक के विजय कालोनी स्थित आवास पर चर्चा की। घंटों चली बातचीत से सियासत गर्माई हुई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस मुलाकात का मुख्य विषय विधानसभा चुनाव के संभावित नतीजे रहा होगा। हालांकि भाजपा बहुमत से जीत हासिल करने का दावा कर रही है लेकिन कहीं ना कहीं कांग्रेस ने भाजपा को टक्कर दी है और भाजपा में बैचेनी बढ़ी हुई है।
वहीं आपको बता दें कि आज भाजपा के दिग्गजों की अहम बैठक है। मतगणना को लेकर इस बैठक में चर्चा की जाएगी और रणनीति तैयार की जाएगी। बीते दिन भी बैठक हुई थि जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजय वर्गीय, मुख्यमंत्री पुष्कर धामी, पूर्व केंद्रीय मंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशंक और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, उत्तराखंड सह प्रभारी रेखा वर्मा मौजूद रहे।