देहरादून ब्रेकिंग : स्कूटर चलाना पड़ा महंगा, पुलिस ने काटा 1 लाख रुपये का चालान!
देहरादून के प्रेमनगर थाने से एक गजब का मामला सामने आया है। ऐसे मामलों के बारे में हमने सिर्फ पढ़ा और सोशल मीडिया पर देखा है लेकिन अब उत्तराखंड में भी ये ही गजब का मामला सामने आया है। दरअसल प्रेमनगर थाना पुलिस द्वारा एक स्कूटर वाले का एक लाख रुपये का चालान काटने की खबर शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुई। लोग हैरान रह गए। वायरल खबर में बताया गया कि प्रेमनगर थाने के दरोगा सदुल बहार ने सोमवार को डीएल, हेलमेट और दुपहिया के दस्तावेज नहीं होने पर एक स्कूटर सीज कर दिया।
पुलिस के अनुसार स्कूटर आयुष थापर का था। जिस पर पुलिस ने जुर्माना राशि एक लाख रुपये लिख दी। जिसमें से प्रेमनगर थाना अध्यक्ष कुलदीप पंत ने बताया कि अंको राशि लिखी गई। इस दौरान एक जीरो अधिक लग गया। कहा कि यह राशि 1 ह0जार रुपये लिखी जा रही थी। लेकिन गलती से दस हजार रुपये में एक जीरो बढ़ने से स्कूटर सवार के होश उड़ गए।स्कूटर सवार चालक के होश तब उड़े जब उसने एक लाख का चालान देखा। लेकिन पुलिस ने कहा कि उनको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है, उनका 10000 का ही चालान है। वह गलती से एक जीरो बढ़ने से उन्हें कोई परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है।