ब्रेकिंग : उत्तरकाशी में फटा बादल, मां-बेटी समेत तीन के शव मलबे से बरामद, रेस्क्यू जारी
उत्तरकाशी : उत्तराखंड में बारिस का कहर बरपना शुरु हो गया है। पहले बागेश्वर और अब उत्तरकाशी में बारिश ने कहर बरपाया। जिले की भटवाड़ी तहसील के कंकराड़ी और मांडव गांवों में देर रात बादल फट गया। जिला मुख्यालय के समीप मांडव गांव में भारी बारिश से मांडव गदेरा उफान पर आ गया, जिससे लोगों के घरों में पानी भर गया है। मौके पर एसडीएम भटवाड़ी, एसडीआरएफ सहित पुलिस टीम पहुंची। टीमों ने रेस्क्यू कर एक ही परिवार के तीन लोगों के शव मलबे से ढूंढे निकाले। मृतकों में दो महिलाएं और 3 साल की एक बच्ची शामिल है।
वहीं कंकराड़ी गांव के लिए एनडीआरएफ और तहसीलदार को रवाना किया गया है। दोनों गांवों में राहत एवं बचाव अभियान अभी भी जारी है। एसडीआरएफ टीम ने घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया है। घायलों की पहचान गणेश बहादुर पुत्र काली बहादुर, रविन्द्र पुत्र गणेश बहादुर और रामबालक यादव पुत्र मकुर यादव के रूप में हुई है।
डीएम मयूर दीक्षित ने अस्पताल प्रशासन को सतर्क रहने के साथ ही व्यवस्थानएं चाक चौबन्द रखने के निर्देश दिए हैं। टीमों का रेस्क्यू अभियान जारी है। कई मावेशी लापता हैं। साथ ही कई लोग लापता है जिनकी तलाश जारी है। लोगों को राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है। हर साल बरसात में ऐसा कहर देखने को मिलता रहा है।